सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से बढ़कर एक ट्रेंडिंग वीडियो वायरल (Trending Viral Video) होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आप भी भक्ति के रस में डूब जाएंगे. ये तो हम सभी को पता है कि इन दिनों पुष्पा फिल्म (Film Pushpa) का डांस बहुत ही ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है. रील्स हो या स्टोरी, हरेक प्लेटफॉर्म्स पर इस गाने पर लोग जबर्दस्त डांस कर रहे हैं. अभी हाल ही में देखा गया कि शादी के दौरान कई लोगों ने एक जैसे अल्लु अर्जुन की स्टाइल में जबर्दस्त डांस किया. अब ये डांस कृष्ण भक्तों को भी रास आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त इसी धुन पर पुष्पा स्टाइल में डांस कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त पुष्पा स्टाइल में जबर्दस्त डांस कर रहे हैं. हालांकि इस डांस में गाना अलग है, मगर स्टाइल वही है. पुष्पा फिल्म का खुमार अब कृष्ण भक्तों के ऊपर भी पड़ गया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट किया है.
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. world Amazing Vlogs नाम के यूज़र ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.