कोरियन पापा ने बच्चे के लिए हिंदी में गाई चंदा है तू... लोरी, Video ने जीता सबका दिल, बार-बार देखकर भी नहीं भरेगा मन

इस मनमोहक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह छोटी क्लिप इंस्टाग्राम यूजर @mylovefromkorea17 ने पोस्ट की है, जिसने कोरियाई शख्स से शादी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोरियन पापा ने बच्चे के लिए हिंदी में गाई चंदा है तू... लोरी

सोशल मीडिया पर एक कोरियाई पिता और उसके बच्चे का बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पिता अपने बच्चे के लिए पॉपुलर हिंदी लोरी चंदा है तू, मेरा सूरज है तू गा रहा है. इस मनमोहक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह छोटी क्लिप इंस्टाग्राम यूजर @mylovefromkorea17 ने पोस्ट की है, जिसने कोरियाई शख्स से शादी की है.

वायरल वीडियो पर लिखा है, "जब कोरियाई पिता अपने आधे भारतीय बच्चे के लिए हिंदी गाना गाता है," जिसे अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में पिता धीरे से लोरी गाता है और बच्चा खुश होकर सुन रहा है, जिससे एक ऐसा प्यारा पल सामने आता है जिसने पूरी दुनिया में लोगों के दिलों को पिघला दिया है.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूज़र्स इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, “एक कोरियाई शख्स इस हिंदी लोरी को इतनी खूबसूरती से कैसे गा सकता है.” एक कमेंट में लिखा था, “मीठे अनमोल पल.” बहुत से यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोटिकॉन्स की बाढ़ ला दी. बता दें कि नेहा अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 250k फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर ऐसे वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Bihar News: रोहिणी के आंसू, तेजस्वी ने साधी चुप्पी! लालू परिवार में 'जयचंद' कौन है? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article