कोमोडो ड्रैगन और अजगर में हुई जानलेवा Fight, ड्रैगन से लिपट गया सांप, जानवर ने जबड़े में भरा Python का मुंह और फिर...

एक वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक बड़े अजगर (python) और कोमोडो ड्रैगन (Komodo dragon) को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कोमोडो ड्रैगन और अजगर में हुई जानलेवा Fight

सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों से जुड़े किस्से और वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो हैरान कर देने वाले होते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक बड़े अजगर (python) और कोमोडो ड्रैगन (Komodo dragon) को एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है. हम यहां जो वायरल वीडियो शेयर कर रहे हैं उसमें दोनों के बीच जबरदस्त फाइट नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कोमोडो ने अजगर को खथरनाक तरीके से जकड़ लिया है और उसकी गर्दन को बुरी तरह से काट लिया है. अजगर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया हो.

यह दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली सरीसृपों के बीच एक बहुत ही खतरनाक और खूनी लड़ाई थी.

देखें Video:

वीडियो को कई कमेंट्स मिले हैं. कोमोडो ड्रैगन और अजगर की फाइट का ये वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "मुझे यकीन है कि मिस्टर ड्रैगन ने इसे जीत लिया है". दूसरे ने लिखा, "कोमोडो ड्रेगन शक्तिशाली हैं लेकिन वह जिस स्थिति में था उसे देखें." तीसरे ने लिखा, RIP पायथन.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा. "मैं सांप के चेहरे के भावों को देखते हुए पछतावा महसूस कर रहा हूं. अपने स्वयं के खराब फैसलों से उसकी आंखों में गहरी चोट है. जिसने लड़ाई में अपना सब कुछ दे दिया."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?