Delivery Boy Asked For Onion from Customer: दुनिया में सोशल मीडिया आने के बाद बहुत ही अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिल रही हैं. अब बेंगलुरु के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसे जानने के बाद कोई भी चौंक सकता है. दरअसल, यशवंत पटेल नामक शख्स ने अपने रेडिट अकाउंट पर बताया है कि डिलीवरी बॉय ने उन्हें उस वक्त हैरान कर दिया जब उसने सामान डिलीवर करने के बाद उनसे एक प्याज मांगी. कस्टमर ने बताया कि वह और उनकी पत्नी अभी तक इस बात से हैरान-परेशान हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है ग्राहक के प्याज मांगने के पीछे का वजह.
डिलीवरी बॉय ने क्यों मांगी प्याज ? (Bengaluru Man And Delivery Boy)
यशवंत पटेल ने बताया उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन सामान बुक किया और जब डिलीवरी बॉय उनके घर पहुंचा तो उसने धन्यवाद बोल उनसे एक प्याज मांगी. ग्राहक ने सामान डिलीवर करने के बाद कहा, 'क्या एक प्याज मिल सकती है? यह सुनकर यशवंत और उनकी पत्नी हैरान और परेशान होने लगे. उन्होंने डिलीवरी बॉय से प्याज मांगने का कारण पूछा तो उसने कहा, 'ऐसे ही, खाने के लिए चाहिए'.
Instamart delivery guy asked for onion (Bangalore)
byu/yashwantptl7 inAskIndia
प्याज से क्या करेगा डिलीवरी बॉय? (Delivery Boy Onion)
वहीं, डिलीवरी बॉय के प्याज मांगने से घबराए यशवंत और उनकी पत्नी ने हंसते हुए उससे पूछा, भैया कोई तंत्र-मंत्र तो नहीं करोगे ना? इस पर डिलीवरी बॉय ने कहा, नहीं सर'. वहीं, यशवंत और उसकी पत्नी में डिस्कस हुआ कि शायद प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से वह घर-घर से प्याज मांगकर अपना गुजारा कर रहा होगा. इस पर लोगों ने भी रिएक्शन दिये हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'बढ़ती महंगाई के चलते उसने मजबूरन प्याज मांगा है और वो इससे अपना लंच करेगा'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आज महंगाई ने गरीब आदमी की कमर तोड़ दी है, इसलिए वह प्याज मांग रहा था'. अब लोग डिलीवरी बॉय के प्याज मांगने के पीछे की वजह में यही बता रहे हैं.