संजना गणेशन के सवाल पर क्लीन बोल्ड हुए KL राहुल, इंटरव्यू का वीडियो हुआ वायरल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेटर KL राहुल का इंटरव्यू ले रही संजना गणेशन ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि, राहुल एकदम 'क्लीन बोल्ड' हो गए. जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना के मजेदार अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंटरव्यू के दौरान KL राहुल को संजना गणेशन ने किया क्लीन बोल्ड, बुमराह की पत्नी का जवाब वायरल

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेटर KL राहुल का एक मजेदार इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पत्नी और मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इंटरव्यू के दौरान राहुल से ऐसा सवाल पूछ लिया कि वह हंसते-हंसते जवाब ही नहीं दे पाए. यह मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

क्या था इंटरव्यू का मजेदार पल? (Sanjana Ganesan funny question)

संजना गणेशन KL राहुल से बातचीत कर रही थीं, तभी उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे राहुल एकदम 'क्लीन बोल्ड' हो गए. इस दौरान संजना ने हंसते हुए कहा कि, यह इंटरव्यू उनके लिए 'कोई मजेदार अनुभव नहीं' था, जिससे स्टूडियो का माहौल और हल्का-फुल्का हो गया. राहुल पहले तो सवाल सुनकर चुप हो गए, फिर अपनी 'मजाकिया प्रतिक्रिया' से सभी को हंसा दिया. फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (KL Rahul interview)

यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रमोशनल इंटरव्यू का हिस्सा था, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस इसे 'इंटरव्यू ऑफ द ईयर' कह रहे हैं. फैंस ने KL राहुल की मजाकिया प्रतिक्रिया और संजना गणेशन के अंदाज को खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा, KL राहुल मैदान पर जितना शांत रहते हैं, इंटरव्यू में उतने ही कंफ्यूज.  

Advertisement

संजना गणेशन और KL राहुल का कनेक्शन (viral cricket interview)

संजना गणेशन पहले भी क्रिकेटर्स के मजेदार इंटरव्यू ले चुकी हैं. उनकी विट और ह्यूमर की वजह से फैंस उन्हें पसंद करते हैं. खासतौर पर जब वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ मस्ती करती हैं, तो वीडियो तुरंत वायरल हो जाते हैं. इस इंटरव्यू ने साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि बैकस्टेज मजेदार मोमेंट्स भी फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. KL राहुल और संजना गणेशन का यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार ट्रीट बन गया है.  

Advertisement

ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Somalia में किसने उड़ाया होटल, कौनसा आतंकवादी संगठन ले रहा है ज़िम्मेदारी?