किंग विराट ने नवीन को किया माफ, दर्शकों से निवेदन किया- अब मत ट्रोल करो

गौरतलब है कि  नवीन और विराट के बीच तकरार आईपीएल के एक मैच के दौरान हुआ था. ऐसे में दर्शक नवीन को काफी ट्रोल कर रहे थे. हालांकि, ग्राउंड पर किंग कोहली ने गले लगाकर नवीन को माफ कर एक अच्छा संदेश दिया है. विराट ने किंग वाला दिल दिखाते हुए दर्शकों से निवेदन भी किया कि अब माफ कर दें, ट्रोल मत करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज किंग विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन को माफ कर दिया है. मैच के दौरान दोनों ने बातचीट करके इस मसले को हल कर लिया है. गौरतलब है कि  नवीन और विराट के बीच तकरार आईपीएल के एक मैच के दौरान हुआ था. ऐसे में दर्शक नवीन को काफी ट्रोल कर रहे थे. हालांकि, ग्राउंड पर किंग कोहली ने गले लगाकर नवीन को माफ कर एक अच्छा संदेश दिया है. विराट ने किंग वाला दिल दिखाते हुए दर्शकों से निवेदन भी किया कि अब माफ कर दें, ट्रोल मत करें. आइए सोशल मीडिया पर देखते हैं लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.

माफ कर दिया

दिल मिल गए

अंत में क्रिकेट जीत गया

गले मिलकर दुश्मनी खत्म किया

6 महीने का इंतज़ार

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया कर रही है लक्ष्य का पीछा. रोहित और ईशान ने 156 रनों की साझेदारी की, ईशान के रूप में भारत को पहला झटका लगा तो वहीं रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए.. अब क्रीज पर कोहली और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. भारत के कप्तान रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.. इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाये. अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाये. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India