नेपाली क्रिकेटरों को क्रिकेट गुर सिखाते किंग कोहली, तस्वीर देख लोगों ने कहा- यूं ही कोई महान नहीं बन जाता!

अभी हाल ही में एशिया कप में भारत और नेपाल के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भले ही टीम इंडिया की जीत हुई है. वहीं नेपाल की टीम ने लोगों का दिल जीत लिया. अपने प्रदर्शन से नेपाल की टीम ने एक बेहतरीन छाप छोड़ी है. नेपाल की टीम अभी नई-नई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

किंग कोहली यानि विराट कोहली (King Virat Kohli) को भला कौन नहीं जानता है. क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले किंग कोहली अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. विराट अब वरिष्ठ क्रिकेटर बन चुके हैं. युवा पीढ़ि अब उन्हें आदर्श मानती है और उनके जासा बनने की कोशिश भी कर रही है. अभी हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किंग कोहली नेपाली खिलाड़ियों (Virat Kohli With Nepal Team) के साथ नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं.

देखें वायरल तस्वीर

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे क्रिकेट के किंग नेपाली खिलाड़ियों को क्रिकेट की गहराइयों के बारे में बता रहे हैं इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. तस्वीर में नेपाल के दो क्रिकेटर एक साथ मौजूद हैं. इसे @mufaddal_vohra ने ट्विटर पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख 91 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं. वायरल हो रही तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- नई टीम के खिलाड़ियों के लिए सही है. वहीं इस ट्वीट पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- किंग कोहली हमेशा खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हैं.

अभी हाल ही में एशिया कप में भारत और नेपाल के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भले ही टीम इंडिया की जीत हुई है. वहीं नेपाल की टीम ने लोगों का दिल जीत लिया. अपने प्रदर्शन से नेपाल की टीम ने एक बेहतरीन छाप छोड़ी है. नेपाल की टीम अभी नई-नई है. इस टीम के कई खिलाड़ियों की उम्र 25 साल से भी कम है. ऐसे में विराट कोहली के साथ मिलकर क्रिकेट की गहराइयों को समझना एक अच्छी पहल है. ट्विटर पर इस तस्वीर को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar