मज़ेदार या खतरनाक ? फन पर भालू वाली टोपी लगाए दिखा किंग कोबरा, छेड़ रहा था पास बैठा शख्स, अचानक उछला सांप और फिर...

किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और यह मुख्य रूप से दूसरे सांपों को खाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फन पर भालू वाली टोपी लगाए दिखा किंग कोबरा

हाल ही में एक वीडियो लोगों का बहुत ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक शख्स किंग कोबरा के पीछे खतरनाक तरीके से खड़ा है और उसने कोबरा को भालू की टोपी पहना रखी है. यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई है, जिससे दर्शकों में मनोरंजन और चिंता की भावना पैदा हो गई है.

वीडियो को @sahabatalamreal द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें किंग कोबरा अपने फन पर एक छोटी नीली और बैंगनी टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है. असली डर तब सामने आया जब सांप ने पीछे बैठे शख्स पर कूदने और हमला करने की कोशिश की. किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और यह मुख्य रूप से दूसरे सांपों को खाता है. यह अपने फन को फैलाने और गहरी फुफकार के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे बेहद डरावना और प्रभावशाली बनाता है.

देखें Video:

जहां कुछ यूजर्स को यह वीडियो प्यारा और मनोरंजक लगा, वहीं कुछ ने गहरी चिंता ज़ाहिर की, क्योंकि इन सरीसृपों के बगल में बैठना खतरनाक हो सकता है. 90 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 6.7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, 405 लाइक और 9,220 कमेंट मिल चुके हैं.

एक यूजर ने लिखा, ''आपने इसे पहले कैसे बांधा?'' दूसरे यूजर ने कहा, ''एक ही समय में प्यारा और मजेदार.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''जब आप पूकी के साथ खेलते हैं और अचानक वह गुस्सा हो जाती है!'' एक यूजर ने लिखा, ''भाई के पास F1 रिफ्लेक्स हैं,'' एक अन्य यूजर ने लिखा. ''महिलाएं पुरुषों की तुलना में लंबे समय तक जीवित रहती हैं,'' एक अन्य यूजर ने लिखा,''“विषाक्त रिश्ते को कैसे संभालें.'' 

ये भी पढ़ें: कौआ खेल रहा था बच्चे के साथ फुटबॉल, चोंच से ऐसे मारी बॉल, हैरान कर देगा Video, यूजर्स बोले- पिछले जन्म में फुटबॉलर था

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst : हर कदम पर जिंदगी... Rescue Operation को लेकर ITBP के PRO ने क्या बताया