स्कूटी पर बैठते ही फन मारकर निकल आया किंग कोबरा सांप, Video देख कांप जाएगी रूह

Snake In Scooty: हाल ही में सामने आए इस वीडियो में एक बड़ा सा किंग कोबरा सांप (king cobra snake) स्कूटी में से निकलकर बाहर फन फैलाकर खड़ा हो जाता है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

King Cobra Found In Scooty: सांप (Snake) जिसके नाम भर से कई लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यूं तो सांप (snake viral video) की कई प्रजातियां होती हैं, जो अपनी एक फूंकार (Snake In Scooty) से ही किसी को भी मौत की नींद सुला सकती है. इंटरनेट (internet) पर अक्सर सांप से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत खराब कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बड़ा सा किंग कोबरा सांप (big king cobra snake) स्कूटी में से निकलकर बाहर फन फैलाकर खड़ा हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स कोबरा सांप (cobra snake) को स्कूटी से बाहर निकालते नजर आ रहा है. बिना किसी डर और किसी विशेष उपकरण के शख्स सांप (snake) को इस तरह बाहर निकाल रहा है मानो ये उसका रोज का काम हो. वीडियो में काले किंग कोबरा (black king cobra) को स्कूटी के अगले हिस्से में कुंडली मारकर बैठे देखा जा सकता है, जिसे शख्स पेचकश की मदद से बचाते हुए बाहर निकाल रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को @paganhindu नाम के हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. महज 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 48.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

गुजरात के राजकोट में आयोजित की गई 'कोल्ड ड्रिंक' प्रतियोगिता

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल