टॉयलेट सीट में छिपा बैठा था किंग कोबरा, पकड़ने गया शख्स, तभी सांप को छोड़ लोगों की नज़रें इस सामान पर अटक गईं

King Cobra Video: किंग कोबरा एक घर के अंदर टॉयलेट सीट में छिपकर बैठा था. उसका रेस्क्यू करने के लिए एक सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टॉयलेट सीट में छिपा बैठा था किंग कोबरा

King Cobra Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले किंग कोबरा के बहुत से वीडियो अबतक आपने देखेंगे होंगे, जिनमें किंग कोबरा लोगों पर हमला करते हुए दिखाई देता है. किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है कि इसका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर अब किंग कोबरा (King Cobra Video) का एक और खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें किंग कोबरा एक घर के अंदर टॉयलेट सीट में छिपकर बैठा था. फिर उसका रेस्क्यू करने के लिए एक सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया तो देखिए फिर आगे क्या हुआ...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्नेक कैचर टॉयलेट सीट में छिपे किंग कोबरा को निकालने की कोशिश कर रहा है. किंग कोबरा टॉयलेट सीट में इस तरह से छिपा है कि बिना जाने तो कोई कभी भी सोच ही नहीं सकता कि इतना खतरनाक सांप ऐसी जगह पर भी छिपकर बैठ सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और जो लोग इंडियन टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं वो ये वीडियो देखकर काफी घबरा भी गए हैं. कि ऐसा ही कभी उनके साथ भी हो सकता है और उन्हें भी इसका पता नहीं चल पाएगा.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake_naveen नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ये वीडियो 14 मई को पोस्ट किया गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे किंग कोबरा टॉलेय सीट के अंदर छिपकर बैठा था. लेकिन सांप पकड़ने वाले ने उसकी पूंछ पकड़ी और बड़ी सावधानी से उसे बाहर निकाला. और फिर उसे एक प्लास्टिक के डब्बे में बंद कर देता है.

Advertisement

लोग वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. लोग स्नेक स्कैचर की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों का ध्यान सांप को छोड़कर उस टॉयलेट में रखे प्लास्टिक मग और बाल्टी पर चला गया. जो काफी गंदे दिख रहे हैं. लोग इस पर भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्रिय घर के मालिक कृपया मग को साफ कर लें. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

IIFA Rocks 2023: रिपोर्टर के शादी के प्रस्ताव पर सलमान खान ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश