गणपति बप्पा की आरती करते मासूमों का मजेदार वीडियो वायरल, देख हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे लोग

सोशल मीडिया पर दो मासूमों का बप्पा की आरती करने का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई लोटपोट हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन क्यूट भक्तों की आरती सुन आप भी हो जाएंगे खुश

देशभर में बीती 8 सितंबर से गणेश चतुर्थी का शोर है. बप्पा के दिवाने अब उनकी विदाई में लगे हुए हैं. हर गली और चौराहे पर बप्पा के पंडाल लगे हैं और श्रद्धालु उनके दर्शन कर प्रसाद लेकर घर जा रहे हैं. साथ ही श्रद्धालु बीच-बीच में बप्पा की विदाई के कार्यक्रम भी कर रहे हैं. इसी के साथ घर-घर में भी गणपति बप्पा मोरिया गूंज रहा है. गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग बप्पा को घर में विराजमान कर उनकी रोजाना पूजा करते हैं. सोशल मीडिया पर बप्पा की पूजा का खूब शोर है. अब सोशल मीडिया पर गणपति की पूजा का क्यूट वीडियो आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दो मासूम हाथ में थाली लिए बप्पा के सामने खड़े उनकी आरती कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में इन मासूमों की क्यूट हरकत देख लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो में? 

दो मासूम के बप्पा की पूजा करने का यह वीडियो खैरागढ़ जोन नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में यह दोनों मासूम गणपति बप्पा की आरती 'जय-जय गणेश' गा रहे हैं. पहले बड़ा वाला मासूम बप्पा की आरती गाना शुरू करता है, इतने में छोटा वाला मासूम उसकी लय में लय मिलाने की कोशिश करता है, लेकिन बड़ा वाला मासूम उसकी लय से परेशान होकर उसे तपाक से चुप कर देता है. अब इन दो मासूम के बीच हुआ यह क्यूट वाकया लोगों को हंसाने का काम कर रहा है.

.यहां देखें वीडियो

Advertisement

मासूमों की हरकत पर लोटपोट हो रहे लोग 

इन मासूम के इस क्यूट वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. इन मासूमों के इस वायरल वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'हे गजानन महाराज, इन बच्चों पर सदा अपनी कृपादृष्टि बनाये रखना, जय श्री गणेश.', एक ने लिखा है, 'बच्चे मन के सच्चे'. एक और बप्पा का भक्त लिखता है, भगवान गणेश आप दोनों को हमेशा खुश रखें'. एक और श्रद्धालु यूजर लिखता है, 'भक्ति सदा नादान ही रहती है'.  बता दें, 17 सितंबर को गणेश विसर्जन का आखिरी दिन है.

Advertisement

ये भी देखेंः- मुंबई लोकल में लड़के का बवाल डांस

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है: Manish Sisodia | NDTV India