सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों की दरियादिली के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे वीडियो देखने के बाद दूसरों को भी सबक मिलता है कि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करें और किसी की भी मदद करने से कभी पीछे न हटें. वहीं, अब सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों ने दरियादिली की मिसाल पेश की है. सूरत के ये बच्चे पक्षियों को खाना खिलाने के लिए अपनी पॉकेट मनी से पैसे खर्च कर रहे हैं.
इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये बच्चे पक्षियों को खाना खिलाने के लिए अपनी पॉकेट मनी से पैसे खर्च कर रहे हैं. बच्चें पक्षियों को खिलाने के लिए अपने पैसों से भुट्टा (Corn) खरीद कर लाते हैं और उन्हें चिड़ियों, कबूतरों के खाने के लिए रखते हैं. वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे खरीदे गए भुट्टे को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. ये बच्चे भूखे पक्षियों का पेट भरने के लिए पेड़ों पर इन्हें लगाते हैं. फोटो में देखा सकता है कि बच्चों ने पेड़ों की छाल पर मक्का लगाया है, ताकि भूखे पक्षी इससे खाकर आपनी भूख मिटा सकें.
इन तस्वीरों को आईएफएस अधिकारी (IFS) स्वेता बोड्डू (Swetha Boddu) ने ट्विटर पर शेयर किय. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सूरत के ये बच्चे पॉकेट मनी का इस्तेमाल भुट्टा खरीदने और उसे पक्षियों को खिलाने के लिए करते हैं. बड़े दिलवाले इन बच्चों के लिए तालियां.”
अब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर इन बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना बड़ा दिल है बच्चों का, देखकर खुश हो गया'. एक यूजर ने लिखा, ‘ये बच्चे दूसरों से ज्यादा अमीर हैं.'