बच्चों ने Pocket Money से भुट्टा खरीदकर पक्षियों को खिलाया खाना, लोग बोले- ‘इनका दिल सबसे ज्यादा बड़ा है’

ये बच्चे पक्षियों को खाना खिलाने के लिए अपनी पॉकेट मनी से पैसे खर्च कर रहे हैं. बच्चें पक्षियों को खिलाने के लिए अपने पैसों से भुट्टा (Corn) खरीद कर लाते हैं और उन्हें चिड़ियों, कबूतरों के खाने के लिए रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बच्चों ने Pocket Money से भुट्टा खरीदकर पक्षियों को खिलाया खाना

सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों की दरियादिली के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे वीडियो देखने के बाद दूसरों को भी सबक मिलता है कि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करें और किसी की भी मदद करने से कभी पीछे न हटें. वहीं, अब सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों ने दरियादिली की मिसाल पेश की है. सूरत के ये बच्चे पक्षियों को खाना खिलाने के लिए अपनी पॉकेट मनी से पैसे खर्च कर रहे हैं.

इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये बच्चे पक्षियों को खाना खिलाने के लिए अपनी पॉकेट मनी से पैसे खर्च कर रहे हैं. बच्चें पक्षियों को खिलाने के लिए अपने पैसों से भुट्टा (Corn) खरीद कर लाते हैं और उन्हें चिड़ियों, कबूतरों के खाने के लिए रखते हैं. वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे खरीदे गए भुट्टे को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. ये बच्चे भूखे पक्षियों का पेट भरने के लिए पेड़ों पर इन्हें लगाते हैं. फोटो में देखा सकता है कि बच्चों ने पेड़ों की छाल पर मक्का लगाया है, ताकि भूखे पक्षी इससे खाकर आपनी भूख मिटा सकें.

Advertisement

इन तस्वीरों को आईएफएस अधिकारी (IFS) स्वेता बोड्डू (Swetha Boddu) ने ट्विटर पर शेयर किय. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सूरत के ये बच्चे पॉकेट मनी का इस्तेमाल भुट्टा खरीदने और उसे पक्षियों को खिलाने के लिए करते हैं. बड़े दिलवाले इन बच्चों के लिए तालियां.”

Advertisement

अब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर इन बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना बड़ा दिल है बच्चों का, देखकर खुश हो गया'. एक यूजर ने लिखा, ‘ये बच्चे दूसरों से ज्यादा अमीर हैं.'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?
Topics mentioned in this article