सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Kid Sings Romantic Song) का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बच्चे ने अजय देवगन की फिल्म कयामत का 'ऐतबार नहीं करना...' गाया. गाना गाने के बाद बच्चे फ्लाइंग किस देता दिखा. इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा चुटकियां लेकर गाना गा रहा था. गाना खत्म करने के बाद उसने फ्लिंग किस दी. आईएएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ये बच्चा स्कूल खुलवा कर ही मानेगा.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 16 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 94 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....