बच्चे ने सुरीले अंदाज में गाया Arijit Singh का सबसे मुश्किल गाना, सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए लोग - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का गाना गाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. उसने कार में बैठकर अरिजीत सिंह का सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'बड़ा पछताओगे...' (Kid Sing Arijit Singh Superhit Song Pachtaoge In Car) गाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बच्चे ने सुरीले अंदाज में गाया Arijit Singh का सबसे मुश्किल गाना, मंत्रमुग्ध हुए लोग - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का गाना गाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. उसने कार में बैठकर अरिजीत सिंह का सबसे पॉपुलर सॉन्ग 'बड़ा पछताओगे...' (Kid Sing Arijit Singh Superhit Song Pachtaoge In Car) गाया. उसने गाने को इतने सुरीले अंदाज में गाया, सुनकर आप भी बार-बार सुनने को मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो को कई फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें वो पंजाबी सॉन्ग गाता दिख रहा है. एक पेज पर इसे 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है. 

वीडियो में कार चालक बच्चे से बात करते हैं, जहां बच्चा कार चालक को गाना सुनने को कहता है. वो बच्चे को कार के अंदर बिठाता है और वो फिर गाना शुरू करता है. सुनकर कार चालक भी हैरान रह जाता है. जिस तरह छोटे बच्चे ने सुर में गाया, उसको सुनकर वो भी हैरान था. उसके बाद उसने दूसरा पंजाबी गाना भी सुनाया. इस वीडियो को कार चालक ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसके बाद से ही कई पेज ने इसे शेयर किया.

देखें Video:

इस वीडियो को 4 जून को शेयर किया जा रहा है. कई फेसबुक पेज और ट्विटर पेज पर शेयर किया गाया है, जहां इसके मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोग बच्चे की खूब तारीफ कर रहे हैं

एक यूजर ने लिखा, 'इतने छोटे बच्चे ने अरिजीत सिंह का सबसे मुश्किल गाना, बहुत शानदार तरीके से गाया, मजा आ गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुनकर मंत्रमुग्ध हो गया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस बच्चे को रिएलिटी शो में जाना चाहिए. आगे जाकर यह बच्चा बड़ा सिंगर बन सकता है.'

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9