खुद के स्कूल को देख बच्चा बोला- 'पापा, इसे पिछले जन्म में कहीं देखा है मैंने', IPS ने शेयर किया मज़ेदार VIDEO

एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. एक बच्चा अपने स्कूल के सामने से निकला और हैरानी से बिल्डिंग (Kid Forgot School) को देखने लगा. जब पिता ने पूछा, तो बोला- पापा, इस बिल्डिंग का कोई पिछले जन्म का नाता लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
खुद के स्कूल को देख बच्चा बोला- 'पापा, इसे पिछले जन्म में कहीं देखा है मैंने', IPS बोला- 'मामला और गंभीर होता जा रहा है' - देखें Video

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के मामले तेजी से फिर बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. पिछले एक साल से स्कूल भी बंद हैं. बच्चे घर पर ही ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. ऐसे में बच्चे स्कूल को ही भूल चुके हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस पड़ेंगे. एक बच्चा अपने स्कूल के सामने से निकला और हैरानी से बिल्डिंग (Kid Forgot School) को देखने लगा. जब पिता ने पूछा, तो बोला- पापा, इस बिल्डिंग का कोई पिछले जन्म का नाता लग रहा है. सुनकर पिता ने भी सिर पकड़ लिया. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है और मजेदार रिएक्शन दिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार से गुजर रहा बच्चा अपने स्कूल को देखता है और बाहर निकलकर हैरानी से देखने लगता है. पिता कार रोककर पूछते हैं, 'क्या हुआ, बाहर क्यों झांक रहे हो?' बच्चा तुरंत कहता है, 'पापा, मुझे लगता है... इस बिल्डिंग के साथ मेरा कोई पुराना रिश्ता है. शायद पिछले जन्म का.' सुनकर पिता जोर से थप्पड़ मारता है और कहता है, 'स्कूल है तेरा.' सुनकर बच्चा हैरान रह जाता है.

आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कोरोना को जल्दी हराना बेहद ज़रूरी है. मामला औऱ गंभीर होता जा रहा है. वजह नीचे देखें...'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 16 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 37 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article