सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे और गाय के बछड़े (Kid Fighting With Cow Calf) का हंस-हसकर लोट-पोट कर देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक बच्चा गाय के बछड़े से भिड़ गया. बच्चा बछड़े के पास जाकर बैठ गया और सिर लड़ाने लगा. दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही. इस मजेदार वीडियो को आईपीएस रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बछड़े के साथ बच्चा लड़ाई करता दिख रहा है. वो बछड़े के सिर से अपना सिर लड़ा रहा था. बछड़े ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी, वो भी बच्चे से भिड़ गया. बच्चे के पास ही एक शख्स खड़ा था और देखकर हंस रहा था. वीडियो में एक लाइन लिखी थी. वो थी- 'अब तो स्कूल खोलना ही पड़ेगा.'
आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऑनलाइन क्लासिस के बाद हेड स्ट्रॉन्ग.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होने 11 जून को शेयर किया है. कुछ ही घंटों में इसको 400 से ज्यादा बार देखा गया है. 50 से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन्स दिए है...