एक साल के बच्चे ने पंजाबी सॉन्ग 'दिल लुटिया...' पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, 10 लाख बार देखा गया VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Kid Dance On Punjabi Song) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बच्चे ने शानदार अंदाज में पंजाबी गाने पर डांस किया और साथ में गाना भी गाया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बच्चे ने पंजाबी सॉन्ग 'दिल लुटिया...' पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, 10 लाख बार देखा गया VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Kid Dance On Punjabi Song) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. बच्चे ने शानदार अंदाज में पंजाबी गाने पर डांस किया और साथ में गाना भी गाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा JazzyB का गाने 'दिल लुटिया...' (Dil Lutiya) पर डांस कर रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो के अब तक मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां 'दिल लुटिया...' गा रही हैं, बच्चा उस पर डांस कर रहा है. साथ ही 'ओहो' भी चिल्लाता नजर आ रहा है. गाना खत्म होने के बाद वो घूमने लगता है. बच्चे की उम्र 18 महीने की बताई जा रही है. बच्चे का नाम विराज भाटिया है, उसी के इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को 3 मई को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों को बच्चे का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'बच्चे ने शानदार एक्सप्रेशन्स दिए. देखकर मजा आ गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितना क्यूट बच्चा है. मस्ती को देखकर मजा आ गया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आगे जाकर यह बच्चा स्टेज परफॉर्मर बनेगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray की Nashik सभा में गूंजी Bal Thackeray की AI आवाज | NDTV India