India Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus) को 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की. इतिहास रचने के बाद दुनियाभर के क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. सीरीज शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भविष्यवाणी कर चुके थे कि भारत यह सीरीज बुरी तरह हारेगा. लेकिन टीम इंडिया की यंग गन्स ने यह सीरीज अपने हाथ में कर ली. जीत के बाद टीम इंडिया के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनको देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टीम इंडिया को सावधान किया है. उन्होंने हिन्दी में ट्वीट कर बोला है कि ज्यादा जश्न न मनाएं, क्योंकि कुछ ही हफ्तों में इंग्लैंड भारत आ रहा है, जिस पर फैन्स (Indian Cricket Fans) ने उनको बुरी तरह ट्रोल (Troll) कर दिया है.
केविन पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट किया, 'भारत यह एतिहासिक जीत का जश्न मनाए क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है. लेकिन असली टीम इंग्लैंड तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में. सतर्क रहें, 2 हफ्ते में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें.'
उनके ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को तो लगान की टीम ही हरा देगी, तो किसी ने उनकी हिन्दी का मजाक उड़ाया. देखिए लोगों ने कैसे रिएक्शन्स दिए हैं...