कबाड़ से बनी करोड़ों की Lamborghini, बंदे ने घर में ही बना डाली अपनी ड्रीम सुपरकार

Desi Lamborghini viral video: हाल ही में एक शख्स ने 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद अपनी ड्रीम सुपरकार लैंबॉर्गिनी घर में ही बना डाली. सोशल मीडिया पर छाया देसी जुगाड़.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kerala man builds supercar: केरल के रहने वाले बिपिन चाको ने वो कर दिखाया है, जिसे आम लोग सिर्फ सपना मानते हैं. तीन साल की मेहनत, रातों की नींद और कबाड़ से उठाई गई चीज़ों से बिपिन ने एक ऐसी 'लैंबॉर्गिनी हूराकन' (Lamborghini Huracan) बनाई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, लेकिन ये कहानी सिर्फ एक कार की नहीं है...यह जुनून, जज़्बे और आत्मविश्वास की मिसाल है. 

कबाड़ से बनी Lamborghini (Bipin Chacko Lamborghini replica)

बिपिन दिनभर काम में व्यस्त रहते हैं, इसलिए इस कार पर वे सिर्फ रात में काम कर पाते थे. इतने सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने जो तैयार किया है, वो किसी प्रोफेशनल डिज़ाइनर की मेहनत को भी मात दे सकता है. बिपिन की ये कार उनके यूट्यूब सीरीज़ Homemade Supercar का हिस्सा है. इस सीरीज़ में उन्होंने 9 एपिसोड में दिखाया है कि कैसे कबाड़ से कार का ढांचा बना, कैसे फाइबरग्लास और मल्टीवुड से बॉडी तैयार हुई और कैसे हाथों से एक-एक पुर्जा जोड़ते हुए उन्होंने इस कार को आकार दिया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

रातों को जाग-जागकर रची कहानी (homemade supercar from scrap)

उन्होंने खासतौर पर अपनी खुद की चेसिस डिज़ाइन की है. हालांकि, अब भी 20-30% काम बाकी है, सीट्स में कुशनिंग नहीं है और इंटीरियर अधूरा है. फिर भी, जो अब तक बन चुका है, वो लोगों को हैरान कर रहा है. बिपिन अब तक इस प्रोजेक्ट में लगभग 1.5 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं और कहते हैं कि पैसा मायने नहीं रखता, जब आपका सपना इतना बड़ा हो. इस कार की कहानी को मशहूर ऑटो व्लॉगर अरुण स्मोकी ने जब शेयर किया, तो वीडियो ने एक लाख से ज्यादा व्यूज़ बटोर लिए.

Advertisement

फाइबर और मल्टीवुड से तैयार किया हूबहू हूराकन जैसा कार मॉडल (kabad se car kaise banayi)

लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई, ये सिर्फ कार नहीं, कला है. दूसरे यूजर ने लिखा, नाम Lamborghini मत दो, ये खुद की ब्रांड है. तीसरे यूजर ने लिखा, तू यहां नहीं पहचाना जाएगा, बाहर जाकर दुनिया को दिखा. इससे पहले भी एक 67 वर्षीय व्यक्ति ने केरल में मात्र 5 रुपये की बिजली में 60 किमी चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाई थी. केरल, एक बार फिर देसी टैलेंट और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Digital Arrest: देश के 8 बैंकों को गया नोटिस, पूरा केस समझिए | Digital Fraud | Scam | Online Scam