केरल के डॉक्टरों के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, Video देख थिरक उठेंगे आपके भी पैर

केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) के एक आदिवासी अस्पताल के डॉक्टरों को एक पॉप्युलर मलयालम गीत (Malayalam song), पाला पल्ली थिरुपल्ली (Pala Palli Thirupalli) पर धमाकेदार डांस करते देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
केरल के डॉक्टरों के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

जब डॉक्टरों की बात आती है, तो लोग उम्मीद करते हैं कि वे सभी गंभीर स्वभाव वाले होंगे. हालांकि, ये दोनों डॉक्टर पहले से मौजूद उन सभी धारणाओं को तोड़ रहे हैं. आप सोच रहे होंगे, वो कैसे ? बता दें कि केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) के एक आदिवासी अस्पताल के डॉक्टरों को एक पॉप्युलर मलयालम गीत (Malayalam song), पाला पल्ली थिरुपल्ली (Pala Palli Thirupalli) पर धमाकेदार डांस करते देखा गया है. जिसका का एक वीडियो केरल की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala's Minister for Health and Family Welfare Veena George) द्वारा शेयर किया गयाहै, जो आपको भी बहुत पसंद आने वाला है.

वीना जॉर्ज ने ऑनलाइन वायरल हुए इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया. छोटी क्लिप में नल्लूरनाड कैंसर उपचार केंद्र के अधीक्षक डॉ सावन सारा मैथ्यू और चिकित्सा अधिकारी डॉ सफीज अली को उत्साह के साथ डांस करते देखा जा सकता है. डॉक्टर्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन के पाला पल्ली थिरुपल्ली पर डांस किया और उनके जबरदस्त स्टेप्स को कॉपी किया.

डॉक्टरों का वीडियो शेयर करते हुए वीना जॉर्ज ने यह भी कहा, कि टीम 'हजारों मरीजों को बेहतरीन सेवा' मुहैया कराती है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वे दोनों बेस्ट डॉक्टर और अच्छे डांसर्स हैं.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू