मुझे बिरयानी-चिकन फ्राई चाहिए..बच्चे की मासूम फरमाइश पर पिघला सरकार का दिल, मेनू में होगा बदलाव

यह कहानी है छोटे शंकु की, जो अंगनवाड़ी में दिए जाने वाले उपमा से ज्यादा बिरयानी और चिकन फ्राई (पोरिका कोझी) को पसंद करता है. उसकी इस प्यारी-सी इच्छा ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि केरल सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केरल के बच्चे की बिरयानी की मासूम फरमाइश पर मंत्री ने लिया बड़ा एक्शन

Kerala To Review Anganwadi Menu After Child Request: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीबोगरीब है. यहां कब क्या देखने और सुनने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ जिंदगी जीने की सीख दे जाते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके पीछे की वजह है बच्चे की मासूम फरमाइश, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दरअसल, यह कहानी है छोटे शंकु की, जो अंगनवाड़ी में दिए जाने वाले उपमा से ज्यादा बिरयानी और तली हुई चिकन (चिकन फ्राई) (पोरिका कोझी) को पसंद करता है. उसकी इस प्यारी-सी इच्छा ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि केरल सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर दिया.

बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग (Kerala Anganwadi menu viral video)

बताया जा रहा है कि, वायरल हो रहा यह वीडियो शंकु की मां ने रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह बेहद मासूमियत से कह रहा है कि वह "बिरनानी" (बिरयानी) और "पोरिका कोझी" खाना चाहता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर बढ़चढ़ कर प्यार लुटाया. पब्लिक द्वारा वीडियो को इतना प्यार मिला की इसकी गूंज सरकार तक पहुंच गई. जहां कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने बच्चे की इस मांग का समर्थन किया. वहीं कुछ लोगों ने सरकार से ये आग्रह भी किया कि वह अंगनवाड़ी के मेनू पर दोबारा विचार करें.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बाल विकास मंत्री ने कही ये बात (Biryani in Anganwadi)

इस पूरे मामले पर केरल की स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज (Veena George) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार बच्चे की इच्छा को ध्यान में रखते हुए अंगनवाड़ी के मेनू की समीक्षा करेगी. सरकार पहले से ही बच्चों को पोषणयुक्त भोजन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें अंडे और दूध शामिल हैं. स्थानीय निकायों के सहयोग से बच्चों के आहार में विविधता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच बाल विकास मंत्री वीना जॉर्ज ने शंकु, उसकी मां और अंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा, शंकु की मासूम इच्छा को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते. उनके सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेनू की समीक्षा की जाएगी."  

Advertisement

सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार (Kerala Anganwadi center menu)

सोशल मीडिया पर शंकु का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ. अब तक हजारों लोग उनकी मासूमियत पर फिदा हो चुके हैं. वीडियो पर कमेंट्स की तो जैसे बाढ़ सी आ गई. कई यूज़र्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, शंकु असली "फूडी" है, तो वहीं कुछ ने लिखा कि "बिरयानी प्रेमी का असली हीरो मिल गया." मीडिया से बात करते हुए शंकु ने कहा, "वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने हमें कॉल किया और शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई ऑफर किया. वह बहुत खुश है."  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- भारत में इस मछली पर है बैन

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली की सबसे बड़ी Hot Seat New Delhi पर किसकी होगी जीत? | Baba Ka Dhaba