केंद्रीय विद्यालय की टीचर ने बिहार को लेकर कही आपत्तिजनक बात, वायरल Video पर मचा बवाल, लिया गया एक्शन

केवीएस शिक्षिका बिहार में पोस्टिंग मिलने से नाराज हो गई है और उन्होंने बिहार को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार के बारे में भला-बुरा कहने वाली महिला टीचर निलंबित

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शिक्षिका बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है. बिहार के जहानाबाद में केन्द्रीय विद्यालय की यह शिक्षिका बिहार और इसके निवासियों को लेकर अपमानजनक बातें बोल रही हैं. इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए शिक्षिका दीपाली साह को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षिका का यह आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बिहार के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. टीचर ने अपने वीडियो में बिहार में पोस्टिंग होने पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही इस वीडियो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बिहार और इसके लोगों के लिए बुरा-बुरा कहा है.

बिहार को बुरा-बुरा बोलतीं शिक्षिका
वायरल वीडियो में शिक्षिका ने अंग्रेजी भाषा में बोलते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. शिक्षिका ने अपने वीडियो में कहा है, 'भारत में केन्द्रीय विद्यालयों की कई ब्रांच हैं, मेरे दोस्तों को सिलचर, बेंगलुरु और दार्जिलिंग जैसी जगहों पर पोस्टिंग मिली है, लेकिन मुझे देश के सबसे बेकार राज्य बिहार में पोस्टिंग मिली है, मुझे कहीं और भी पोस्टिंग मिल सकती थी'. अपने दूसरे वीडियो में शिक्षिका ने कहा, 'मैं कोई मजाक नहीं कर रही हूं, बिहार की कंडीशन वाकई में बहुत खराब है, यहां के लोगों में जीरो सिविक सेंस है, भारत इतनी तरक्की के बाद भी आज विकासशील देशों की गिनती में है, अगर बिहार को भारत से अलग कर दिया जाए तो देश विकसित देशों की लाइन में खड़ा हो जाएगा, बिहार को लोगों ने इंडियन रेलवे का भी बुरा हाल कर दिया है'.

शिक्षिका के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
शिक्षिका के इस बयान ने बिहार में घमासान मचा दिया है. इस पर बिहार के समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने केंद्र विद्यालय संगठन के कमिश्नर को एक पत्र लिखकर शिक्षिका के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का मांग की है. सांसद ने अपने पत्र में लिखा है, 'किसी भी शिक्षिका का इस तरह अपमानजनक और असंवेदनशील भाषा का इस्तेमाल करना बेहद आपत्तिजनक है, अध्यापकों की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा और उच्च संस्कार देने की होती है, लेकिन इस तरह की मानसिकता से भारतीय समाज में नकारात्मकता ही फैलेगी, इस मामले पर गहन जांच के बाद उचित कार्रवाई होनी चाहिए'.  

शिक्षिका हुई निलंबित
इधर, सोशल मीडिया पर शिक्षिका के बयान से बवाल मच गया है और इस बवाल को देखते हुए केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और पटना स्थित इसके क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'केन्द्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1965 के नियम 10 के प्रावधानों के तहत, केवीएस (जहानाबाद) में कार्यरत प्राथमिक शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, वह सारण जिले के केवीएस, मशरख में रिपोर्ट करेंगी. वहीं, दीपाली ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि यह उनकी निजी राय है और हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: White House में मुलाकात के दौरान जेलेंस्की और ट्रंप में हो गई तीखी बहस
Topics mentioned in this article