शख्स ने कविता कौशिक को दी गालियां, तो एक्ट्रेस ने लिया ऐसा एक्शन, IPS बोला- 'जो नारी का अपमान करे, वो ना शेर है...'

एक शख्स ने कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को सोशल मीडिया पर गालियां दीं. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट (Kavita Kaushik Exposes Trolls) शेयर किया. उन्होंने शख्स की जमकर क्लास लगाई. स्क्रीनशॉट में शख्स बाद में उनसे माफी मांगता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शख्स ने कविता कौशिक को दी गालियां, तो एक्ट्रेस ने लिया ऐसा एक्शन, IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की एक्स कटेंस्टेंट और छोटे पर्दे पर इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर लोगों का दिल जीतने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स स्टार्स को पसंद नहीं करते तो, उनको ट्रोल करने लगते हैं और मैसेज में गालियां लिखते हैं. एक शख्स ने कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के साथ भी ऐसा ही किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट (Kavita Kaushik Exposes Trolls) शेयर किया. उन्होंने शख्स की जमकर क्लास लगाई. स्क्रीनशॉट में शख्स बाद में उनसे माफी मांगता दिख रहा है. इस ट्वीट पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने भी रिएक्शन दिया है.

कविता कौशिक ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आप दिन में समय निकालकर इनको एक्सपॉज करेंगे, तो सच्चाई सामने आएगी.'

Advertisement

इस पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो नारी का अपमान करे, वो ना शेर है, ना उसमे दिल है, ना वो "Man" है. कोई आपको #Troll/#Bully करे तो इग्नोर ना करें. जो @Iamkavitak जी ने किया वही आप भी करें. चुप्पी को कमजोरी समझ लिया जाता है. सम्मान आपका हक़ है. निडर होकर शिकायत दर्ज करवाएं.'

Advertisement

Advertisement

उसके बाद शख्स ने उनसे माफी मांगी. उसने अपनी मां की कसम खाते हुए, फिर कभी ऐसा नहीं करने के लिए कहा. जिसका भी स्क्रीनशॉट कविता ने शेयर किया और लिखा, 'मां कसम, बेचारी मां.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma, Rajpal Yadav के बाद अब Mumbai के School को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News