बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की एक्स कटेंस्टेंट और छोटे पर्दे पर इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला बनकर लोगों का दिल जीतने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स स्टार्स को पसंद नहीं करते तो, उनको ट्रोल करने लगते हैं और मैसेज में गालियां लिखते हैं. एक शख्स ने कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के साथ भी ऐसा ही किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट (Kavita Kaushik Exposes Trolls) शेयर किया. उन्होंने शख्स की जमकर क्लास लगाई. स्क्रीनशॉट में शख्स बाद में उनसे माफी मांगता दिख रहा है. इस ट्वीट पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने भी रिएक्शन दिया है.
कविता कौशिक ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आप दिन में समय निकालकर इनको एक्सपॉज करेंगे, तो सच्चाई सामने आएगी.'
इस पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो नारी का अपमान करे, वो ना शेर है, ना उसमे दिल है, ना वो "Man" है. कोई आपको #Troll/#Bully करे तो इग्नोर ना करें. जो @Iamkavitak जी ने किया वही आप भी करें. चुप्पी को कमजोरी समझ लिया जाता है. सम्मान आपका हक़ है. निडर होकर शिकायत दर्ज करवाएं.'
उसके बाद शख्स ने उनसे माफी मांगी. उसने अपनी मां की कसम खाते हुए, फिर कभी ऐसा नहीं करने के लिए कहा. जिसका भी स्क्रीनशॉट कविता ने शेयर किया और लिखा, 'मां कसम, बेचारी मां.'