VIDEO: अमेरिकन पॉप सिंगर Katy Perry ने दिया ऐसा मैसेज, सुनकर फैन के उड़े होश!

Katy Perry Viral Message: कैटी पेरी ने अपने फैंस को एक मैसेज देखकर हैरान कर दिया है. कैटी पेरी ने इस मैसेज में अपने आखिरी 10 शोज़ की अनाउंसमेंट कर दी है और फैंस को फटाफट टिकट बुक कराने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमेरिकन पॉप सिंगर Katy Perry ने Video शेयर कर कहा- ये हैं मेरे 10 आखिरी शो

Katy Perry Shocking Announcement: अमेरिकन पॉप सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) ने लॉस वेगास कॉन्सर्ट के लास्ट शोज की अनाउंसमेंट करके अपने फैंस को चौंका दिया है. हाल ही में कैटी ने इंस्टा अकाउंट पर ऐसी बात कह दी कि, उनके फैंस कंफ्यूज हो गए. आपको बता दें कि, कैटी पेरी इस वक्त लास वेगास में रिजार्ट वर्ल्ड थिएटर में दो सालों से चल रहा एक सफल कॉन्सर्ट कर रही हैं. ऐसे में उसी कॉन्सर्ट के पहले एक इंस्टा वीडियो के जरिए कैटी पेरी ने अपने फैंस को एक मैसेज देकर हैरान कर दिया है. कैटी पेरी ने इस मैसेज में अपने आखिरी 10 शोज़ की अनाउंसमेंट कर दी है और फैंस को फटाफट टिकट बुक कराने के लिए कहा है. इन आखिरी दस शोज में कैटी की फाइनल परफॉर्मेंस देखने के लिए लाखों लोगों का जमावड़ा लगने वाला है, क्योंकि इन आखिरी शोज की डेट्स फाइनल हो चुकी हैं. कैटी ने इंस्टा के जरिए अपने फैंस को ये पैगाम दिया है कि, वो जल्द से जल्द टिकट बुक करवा लें, क्योंकि इसके बाद कैटी शायद एक रोड शो इवेंट पर निकल रही है. 

यहां देखें वीडियो

कैटी ने कहा 'टिकट बुक करवा लो' 

इस वीडियो को खुद कैटी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है. शानदार बार्बी डॉल लुक मिनी ड्रेस पहने कैटी कॉरिडोर से निकलते हुए कह रही हैं कि, 'ये लास्ट शो है, ये बिलकुल लास्ट शो हैं. दस लास्ट शो ऑफ कॉन्सर्ट, तो फैंस सो जाइए, लेकिन इनके टिकट बुक करवा लीजिए.' कैटी की इस अनाउसमेंस्ट के बाद पॉप इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. सोमवार को ही करोड़ों  लोगों की चहेती कैटी ने लास वेगास कॉन्सर्ट 'Katy Perry: PLAY' के फाइनल शोज की घोषणा कर दी थी. इन शोज में अगला प्ले अब चार अक्टूबर को होगा.

Advertisement

फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट

आपको बता दें कि पिछले दो साल से रिजॉर्ट वर्ल्ड थिएटर के साथ जुड़कर कैटी ने इस कॉन्सर्ट के लिए सैंकड़ों सुपरहिट शोज किए हैं, जिसमें लाखों लोग उमड़े थे. अब कैटी इससे विदा ले रही हैं और कुछ नया करेंगी. पेरी रैसिडेंसी ने इस थिएटर में अपना पहला शो दिसंबर 2021 में शुरू किया था और इस दौरान उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए लाखों टिकट हर शो में बुक हुए. अब फैंस कैटी के इन 10 अपकमिंग शोज़ के लिए एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

Airport Traffic: Ranbir Kapoor, Farhan Akhtar, Sanjay Dutt समेत अन्य सितारे एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!