सोशल मीडिया पर आज हम आपको अब तक सबसे बेहतरीन वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं. ये वीडियो बहुत ही खास है. सच कहा जाए तो एक उम्मीद है, उन लोगों के लिए जो विषम परिस्थितियों में ज़िंदगी से हार मान लेते हैं. भाजपा नेता Temjen Imna Along ने इसे शेयर किया है. ये कार्तिक नाम के लड़के की एक कहानी है, जिसपर प्रकृति का प्यार है. इसे कुदरत ने ख़ुद अपने हाथों से गढ़ा है. कार्तिक आम लड़कों की तरह नहीं है, मगर सबसे अलग है और सबसे ख़ास है.
दरअसल, कार्तिक एक बीमारी से जूझ रहा है, मगर उसकी आवाज़ में मां सरस्वती ख़ुद विराजमान हैं. कार्तिक अच्छे से बोल नहीं पाता है, मगर जब गाता है तो लोग उसके आवाज़ के दिवाने हो जाते हैं.
पूरा वीडियो देखें
इस वीडियो में कार्तिक और उसके पैरेंट्स की कहानी है. कार्तिक अपने संघर्ष के साथ आगे बढ़ रहा है. एक रियलिटी शो में जाता है. शुरुआत में तो वो बोलने से भी हिचकता है, मगर जब वो गाता है तो शो के जज खुद को रोक नहीं पाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि कैसे कार्तिक को कुदरत ने ख़ुद अपने हाथों से गढ़ा है.
सोशल मीडिया पर 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भगवान ने कार्तिक को बेहद खास बनाया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कार्तिक के बारे में कमेंट करते हुए लिखा है- कार्तिक बहुत ही सुंदर है. उसके पैरेंट्स को सलाम.