AI karela man viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एआई कंपनी के एड में आपने करेला मैन को जरूर देखा होगा, लेकिन इसके सोर्स के बारे में शायद ही किसी को पता हो. इंटरनेट की दुनिया में यह राज खुल गया है. दरअसल, छोटे बच्चों को खाना खिलाने के लिए काल्पनिक किरदारों की मदद लेने की परंपरा को यह नया अंदाज एटोनी मामा नाम की एक महिला ने दिया है. उनके करिश्माई हुनर की कई तस्वीरें इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. इस खूबसूरत वीडियो को देखकर मां के हाथ का खाना याद आने लगता है.
खाने-पीने को लेकर नखरा करने वाले बच्चों पर जादू (creative kids lunch ideas)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वेल्थ नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई ढेर सारी इमेजेज में इस दिलचस्प कला के कुछ नमूने को दिखाया गया है. एक साथ पोस्ट इन 6 तस्वीरों में बच्चों को पसंद आने वाले कई कार्टून कैरेक्टर को प्लेट में सजाया गया है. इन कैरेक्टर्स को नूडल्स, ब्रेड्स, सब्जी, अंडे, सलाद, पत्ते, सॉस, समुद्री शैवाल जैसे खाने-पीने की चीजों से बनाया और सजाया गया है. खाने-पीने को लेकर ना-नुकुर करने और नखरा दिखाने वाले बच्चों के लिए यह बेहद आकर्षक लंच माना जा रहा है.
यहां देखें वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट
मां ने अपने बच्चों के लंच को कलाकारी में बदल दिया (viral food design for kids)
फोटोज के साथ कैप्शन में 'जापानी मां रोज़मर्रा के खाने को कला के कामों में बदल देती है' लिखा हुआ है. इसके कमेंट में विस्तार से जानकारी भी दी गई है. इसके मुताबिक, टोक्यो में रहने वाली तीन बच्चों की मां एटोनी मामा ने अपने बच्चों के लंच को कलाकारी में बदल दिया है. एटोनी मामा क्याराबेन में माहिर हैं. यह बेंटो की एक जापानी शैली है, जिसमें भोजन को लोकप्रिय संस्कृति के चिन्हों, पसंदीदा जानवरों, किरदारों और चीज़ों की तरह बनाया जाता है.
देखने में जितने आकर्षक, स्वाद में भी उतने ही बेहतर (viral food art for kids)
एटोनी मामा अपने बच्चों के मन में खाने के लिए ललक बढ़ाने के लिए अंडे, समुद्री शैवाल और सब्जियों जैसी चीजों का इस्तेमाल करके ऐसे डिज़ाइन बनाती हैं, जो देखने में जितने आकर्षक लगते हैं, स्वाद में भी उतने ही बेहतर होते हैं. जापानी खान-पान के साथ दिलचस्प प्रयोग करने वाला यह आर्ट अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है. क्रिएटिविटी से जुड़े लोग इस फूड आर्ट की जमकर सराहना कर रहे हैं.
व्यूअर्स के बीच क्याराबेन और बेंटो आर्ट सीखने की चाहत (bachchon ke liye creative khana)
इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. करीब साढ़े चार लाख लोगों ने इसे पसंद और 1 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी राय रखी है. ज्यादातर लोगों ने इन फोटोज को देखने बाद अपनी मां के बनाए लंच का जिक्र किया है. कई लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी के बारे में बताया है और कुछ ने सैंपल भी पोस्ट किए हैं. ढेर सारे यूजर्स ने कमेंट में इस क्याराबेन और बेंटो आर्ट को सीखने की इच्छा भी जताई है. कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए इन तस्वीरों को भारतीय मम्मियों की मेहनत बढ़ाने वाला करार दिया है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा