छोटे भाई जेह को संभालते दिखे तैमूर अली खान, भाइयों की सुपर क्यूट बॉन्डिंग पर फिदा हुए नेटिजन्स

सुपर क्यूट तैमूर और जेह जहां जाते हैं, सुर्खियां बटोर लेते हैं. हाल में भी इन दोनों भाइयों की एक तस्वीर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इन स्टार किड्स की क्यूटनेस को देख एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तैमूर और जेह अली खान की सुपर क्यूट बॉन्डिंग को नेटिजन्स बता रहे एडोरेबल, Viral हो रही तस्वीर चुरा रही है दिल

कुछ बॉलीवुड स्टार किड्स ऐसे हैं, जिनकी तस्वीरें हो या फिर वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही चंद सेकंड में वायरल हो जाते हैं. इनमें सबसे ऊपर नाम आता है, करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) का. सुपर क्यूट तैमूर और जेह जहां जाते हैं, सुर्खियां बटोर ही लेते हैं. हाल में भी इन दोनों भाइयों की एक तस्वीर सामने आई है, जो खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इन स्टार किड्स की क्यूटनेस को देखकर एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें तस्वीर

जेह को संभालते दिखे तैमूर

जेह और तैमूर अली खान की वायरल हो रही लेटेस्ट फोटो को तैमूर और जेह की बुआ सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने शेयर किया है. फोटो में तैमूर अपने छोटे भाई जेह को गोद में उठाने की कोशिश कर रहे हैं. सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम (Saba Pataudi's Instagram) पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े भाई टिमटिम प्रोटेक्ट करते हैं, छोटे भाई जेह उन्हें पकड़ते हुए. छोटे हमेशा इधर-उधर खेलते रहते हैं, इसलिए हमारे पास एक बड़ा प्रोटेक्टिव बड़ा 'भाईजान' है'. तस्वीर में तैमूर और जेह के एक्सप्रेशन्स भी बेहद अमेजिंग लग रहे हैं. तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक्टर नमित दास ने लिखा, 'ओ माई गॉड, ये कितने क्यूट हैं.' वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तस्वीर को देख खान भाइयों को सुपर क्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इन्हें देख मेरा दिन बन गया.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उन दोनों के लिए खूबसूरत यादें, जिन्हें वे सालों बाद संजो कर रखेंगे.'

Advertisement

बुजुर्ग शख्स के जबरदस्त ठुमकों पर दिल हार बैठे यूजर्स, 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है Video

Advertisement

जेह से करीब पांच साल बड़े हैं तैमूर

आपको बता दें 21 फरवरी 2021 को जन्मे जेह सवा साल के हैं. वहीं तैमूर 6 साल के हो गए हैं. तैमूर अपने भाई के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान जब कभी अपने दोनों बच्चों के साथ बाहर निकलते हैं. मीडिया के कैमरे इनके साथ-साथ इन दोनों बच्चों को भी कैप्चर करने का एक मौका नहीं छोड़ते. तैमूर को तो सोशल मीडिया सेंसेशन ही मान लिया गया है.

Advertisement

देखें वीडियो- कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Shalimar Bagh Seat जो पहले BJP का अभेद क़िला अब AAP का गढ़ बन गई!