कंगना की कार्बन कॉपी लगती है 'छोटी कंगना', इस 9 साल की बच्ची को देख के आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

छोटी कंगना नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में बच्ची फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न का एक सीन बिल्कुल कंगना रनौत के अंदाज़ में करती हुई दिखाई दे रही है. इस नन्हीं सी कलाकार को देखकर एक सेकेंड के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कंगना की कार्बन कॉपी लगती है 'छोटी कंगना'

सोशल मीडिया के जरिये हमें सेलिब्रिटीज के कई अलग-अलग तरह के फैंस को देखने का मौका मिलता है. वैसे तो आपने कई सेलिब्रिटीज के डुप्लीकेट देखे होंगे लेकिन आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं छोटी कंगना रनौत से. इंटरनेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की इस 9 साल की फैन को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इंस्टाग्राम पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना रनौत की हूबहू नकल उतारती एक 9 साल की बच्ची नजर आ रही है.

छोटी कंगना नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में बच्ची फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न का एक सीन बिल्कुल कंगना रनौत के अंदाज़ में करती हुई दिखाई दे रही है. इस नन्हीं सी कलाकार को देखकर एक सेकेंड के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे .ये बच्ची खुद को छोटी कंगना रनौत मानती है.

देखें Video:

Advertisement

9 साल की इस बच्ची का नाम सुमन पुरी है. और ये बच्ची खुद को कंगना की बहुत बड़ी फैन बताती है. इस बच्ची ने कंगना के कई फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग कर वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. इतना ही नहीं वो कंगना के हर अंदाज को कार्बन कॉपी की तरह फॉलो करती है. सुमन अपने हर वीडियो में बिल्कुल कंगना के गेटअप में उसी एक्सप्रेशन के साथ एक्ट करती हुई दिखाई देती है. सुमन का हर अंदाज बिलकुल कंगना जैसा है. आप खुद उसे देखकर यही कहेंगे की कंगना छोटे में बिलकुल ऐसी ही दिखती रही होंगी.

Advertisement

सुमन पुरी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना से मिल भी चुकी हैं. सोशल मीडिया पर छोटी कंगना की इस वीडियो आपको बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स ने सुमन को कंगना की टू कॉपी बताया, तो एक यूजर ने इस बच्ची को 'रियल टैलेंट' बताया. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ये तक लिख दिया कि, 'कंगना रनौत को अपने प्रोडक्शन में अपने बचपन के रोल के लिए इस बच्ची को जरूर लेना चाहिए'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law को लेकर मुस्लिम स्कॉलरों ने Mamata Banerjee और Owaisi पर लगाए बड़े आरोप | Supreme Court