VIDEO:सोशल मीडिया पर छाया 'काला चश्मा' ट्रेंड, कोरियाई लड़कों का डांस मूव्स उड़ा रहा है गर्दा

Kala Chashma Viral Instagram Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कटरीना कैफ पर फिल्माए गए बॉलीवुड सॉन्ग 'काला चश्मा' का ट्रेंड चल रहा है, जिस पर हाल ही में कुछ लड़कों का एक ग्रुप अपने डांस मूव्स से धमाल मचाते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अब 'काला चश्मा' ट्रेंड पर इन लड़कों ने मचाया धमाल, तेजी से वायरल हो रहा है VIDEO

Koren Boys Dance Of Kala Chashma Song: इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों काला चश्मा ट्रेंड हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है, जिसके एक से बढ़कर एक वीडियो इन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. देसी हों या विदेशी हर कोई एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कटरीना कैफ पर फिल्माए गए बॉलीवुड सॉन्ग 'काला चश्मा' पर ठुमके लगाने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

यूं तो इन दिनों 'काला चश्मा' ट्रेंड खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिस पर हर कोई रील बनाना चाहता है. इस क्रम में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़कों का एक ग्रुप बड़े ही स्वैग से डांस मूव्स दिखाता नजर आ रहा है. यह जोरदार वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा है,  जिसे देखकर आप का जोश दोगुना हो जाएगा.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें काला चश्मा ट्रेंड पर कोरियाई लड़कों का एक ग्रुप अपने जबरदस्त डांस मूव्स से गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनका डांस का अंदाज और जोश वाकई काबिलेतारीफ है. इस ग्रुप का डांस देखकर यूजर्स इनके फैन हो गए हैं. इंटरनेट पर लोग इनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो पर बढ़ते व्यूज और लाइक, कमेंट्स, शेयर का सिलसिला अभी भी जारी है.

Advertisement

* ""बच्चे की मासूमियत पर पिघला टीचर का गुस्सा, KISS करते हुए कहा 'अब नहीं करूंगा शैतानी, पक्का'
* 'Video:'बाइक पर पीछे सीट बेल्ट लगाकर बैठा था बैल, सड़क पर फर्राटे से दौड़ रही थी बाइक
* "'मेले में लड़कियों ने नोचे एक-दूसरे के बाल, चले लात-घूसे, तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

Advertisement

* "VIDEO: पार्टी में अचानक आ धमकी खूंखार शेरनी, जान बचाने पेड़ पर चढ़ा शख्स

देखें वीडियो-आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्‍पॉट, मुस्‍कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज 

Featured Video Of The Day
Top Headlines 19 July: Weather News | Sharda University Student Death Case | Patna Murder Case