शादियों में करते थे कीमती सामानों की चोरी, अपनी ही शादी में धरे गए चोर

कड़िया गिरोह के चार सदस्यों को उनकी ही शादी समारोह में एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह कई राज्यों में चोरी, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अपनी ही शादी में धरे गए चोर

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कड़िया गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो शादियों में बेशकीमती सामानों की चोरी करने और हिंसा के बूते अपनी गिरफ्तारी से बचते रहे थे. कड़िया गिरोह के चार सदस्यों को उनकी ही शादी समारोह में एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह कई राज्यों में चोरी, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त है.

पुलिस ने बुधवार को बताया, कि कड़िया गांव में शादी समारोह के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गांव अपराधियों का गढ़ माना जाता है. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कहा, कि शादी के सीजन में अपने पैतृक गांव लौटे वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे.

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के अनुसार, यह गिरोह लंबे वक्त से फरार था और उनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. शादी के सीजन में इन अपराधियों के गांव लौटने की संभावना को देखते हुए, पुलिस ने कड़िया गांव और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए. 153 पुलिस जवानों की एक टीम ने पूरे इलाके की निगरानी की, जिसमें 17 विभिन्न पुलिस थानों के कर्मी शामिल थे.

Advertisement

इसके अलावा, पुलिस ने एक सुसज्जित पुलिस शिविर भी स्थापित किया, जिसमें टेंट, मोबाइल शौचालय, पानी के टैंकर और सशस्त्र बल तैनात थे. यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भीड़ में घुलने-मिलने के लिए तैनात किए गए थे, ताकि अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके. पुलिस ने इसके साथ ही गांव में बैनर लगाए, जिनमें वांछित अपराधियों की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, ताकि स्थानीय लोग इनकी पहचान कर सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कैडबरी जेम्स की तरह Dolo 650  खाते हैं भारतीय, गपागपा पेरासिटामोल खाने को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात, पोस्ट वायरल

Advertisement

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में काबीर सांसी (24), ऋषि सांसी (19), मोहनीश सांसी और रोहन सांसी शामिल हैं. इन पर कई राज्यों में चोरी और अन्य अपराधों के आरोप हैं. काबीर सांसी के खिलाफ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऋषि सांसी पर भी कई राज्यों में मामलों का रिकॉर्ड है, जिनमें मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों में मामले दर्ज हैं. मोहनीश सांसी पर 32 मामलों का आरोप है, जबकि रोहन सांसी पर चार मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि कड़िया गांव में शादी समारोह के दौरान चोरी से जुड़े 50 से अधिक फरार अपराधियों की तलाश जारी है. बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि कड़िया गिरोह का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है और ये अपराधी देशभर में चोरी और डकैती की घटनाओं में शामिल रहे हैं.

कड़िया गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात हैं. पिछले साल अगस्त में, मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जो जयपुर में एक हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान एक आभूषण बैग चोरी करते हुए पकड़े गए थे. इस गिरफ्तारी के दौरान 1.45 करोड़ रुपये की कीमती चीजें बरामद की गई थीं. गिरोह के सदस्य न सिर्फ चोरी करते थे, बल्कि कई बार हिंसक हमले भी किए थे, जिससे पुलिस को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा था. 

ये Video भी देखें:


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Police Firing | Murshidabad Violence | BJP Campaign on Waqf | Waqf Law | IPL
Topics mentioned in this article