कचरेवाले ने प्यारी आवाज़ में गाया तेरे नाम फिल्म का गाना, सतीश कौशिक ने कहा- बहुत सुंदर!

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स प्यारी आवाज़ में तेरे नाम फिल्म का मशहूर गाना गा रहा है. ये गाना बहुत ही फेमस हुआ था. जानकारी के मुताबिक, तेरे नाम फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी. करीब इस फिल्म को रिलीज़ हुए 20 साल हो गए. इतने साल बाद भी ये फिल्म सभी के ज़ेहन में है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Social Media Viral Song: इस देश में हर गली-मुहल्ले में टैलेंटेड लोग रहते हैं. कोई अच्छा गाता है तो कोई अच्छी मिमिक्री करता है. इंटरनेट के कारण लोगों के पास प्लेटफॉर्म मिल रहा है. पहले प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता था. आज सोशल मीडिया के कारण न जाने कितने लोग टैलेंट से अपनी एक अलग पहचान बना पाए हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कचरा बीनने वाला तेरे नाम फिल्म का एक गाना गा रहा है. उसकी आवाज़ में मिठास है. इस गाने को सुनने के बाद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने ट्वीट किया है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स प्यारी आवाज़ में तेरे नाम फिल्म का मशहूर गाना गा रहा है. ये गाना बहुत ही फेमस हुआ था. जानकारी के मुताबिक, तेरे नाम फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी. करीब इस फिल्म को रिलीज़ हुए 20 साल हो गए. इतने साल बाद भी ये फिल्म सभी के ज़ेहन में है. 

Advertisement

इस वीडियो को सतीश कौशिक ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- इस फिल्म को 20 साल हो गए हैं. इस फिल्म के लिए गर्व करता हूं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 19 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भारत में ऐसे टैलेंटेड लोग ज्यादा है. बहुत ही अच्छा लगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News