ज्वाला गुट्टा की मां ने ‘पुष्पा’ गाने पर किया डांस, डांस देख अल्लू अर्जुन भी हंस पड़े

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa: The Rise) सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म के सभी गाने दिल को छू लेने वाले हैं. इस फिल्म का डंका पूरी दुनियाभर में बज रहा है. इस फिल्म के गाने सोशल मीडिया के रील्स पर दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा (Pushpa: The Rise) सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म के सभी गाने दिल को छू लेने वाले हैं. इस फिल्म का डंका पूरी दुनियाभर में बज रहा है. इस फिल्म के गाने सोशल मीडिया के रील्स पर दिख रहे हैं. देश-विदेश के लोग इस फिल्म के गाने को पसंद कर रहे हैं. हर दिन इस फिल्म से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो लोगों के बीच चर्चा में रहता ही है. हाल के दिनों में एक वीडियो सामने आया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की मां डांस करते हुए नज़र आ रही हैं. ज्वाला गुट्टा ने खुद इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद अल्लू अर्जुन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए हैं. उन्होंने जबर्दस्त तरीके से इमोजी बनाकर रिप्लाई किया है.

 वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुष्पा फिल्म का फेमस श्रीवल्ली गाना चल रहा है और एक महिला अपने घर में ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘श्रीवल्ली' पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इस महिला क डांस देख आप अंदाजा लगा सकते हैं वो अपने मूव्स से स्टार डांसर्स को भी टक्कर दे सकती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ज्वाला गुट्टा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे 2 लाख से ज़्यादा लोगों के व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi का 'हाइड्रोजन बम' फटा, किसका वोट घटा बढ़ा? समझें | Bihar Elections 2025