नारियल फोड़ने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़, लिफ्ट में लटकाकर किया कुछ ऐसा, देखकर लोगों ने पकड़ा सिर

एक हैक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो शायद आपकी कुछ मदद कर सकता है. एक शख्स ने नारियल फोड़ने की अजीबोगरीब तकनीक आजमाई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नारियल फोड़ने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़, लिफ्ट में लटकाकर किया कुछ ऐसा

नारियल (coconut) फोड़ना अपने आप में एक काम है और आप में से कई लोग इस बात से सहमत होंगे. लेकिन यहां एक हैक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो शायद आपकी कुछ मदद कर सकता है. एक शख्स ने नारियल फोड़ने की अजीबोगरीब तकनीक आजमाई और हम शर्त लगाते हैं, आपने शायद कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया होगा या इसके बारे में सुना भी नहीं होगा. एक वायरल वीडियो में एक शख्स लिफ्ट का इस्तेमाल करते हुए एक नारियल फोड़ता हुआ दिख रहा है और परिणाम आपके होश उड़ा देगा. वायरल क्लिप को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

वायरल हो रहे वीडियो में प्लास्टिक की थैली में बंधे एक नारियल को लिफ्ट के दरवाजे के ठीक किनारे पर रखा गया है. इसे इस तरह से रखा जाता है कि प्लास्टिक बैग का एक हिस्सा लिफ्ट के अंदर जबकि बाकी हिस्सा बाहर की तरफ हो. जैसे-जैसे लिफ्ट ऊपर जाती है, नारियल भी तब तक ऊपर जाता है. सेकंड के भीतर, नारियल लिफ्ट की छत से टकराता है और फिर जमीन पर ज़ोर से गिरता है और टूट जाता है.

Advertisement

इंटरनेट पर लोगों ने ढेरों रिएक्शन दिए. कुछ यूजर्स ने कहा कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है, वहीं अन्य लोग ये जुगाड़ देख हैरान रह गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story