आजकल हर किसी के पास चार पहिया गाड़ी होना तो आमबात है. अब जब लोगों के पास इतनी गाड़ियां हैं, तो पार्किंग (Parking) में भी दिक्कत आती ही है. ऐसे में सोसायटी में रहने वाले लोगों के साथ भी हर रोज पार्किंग को लेकर मुश्किल खड़ी हो जाती है. अगर आपकी गाड़ी आपके पार्किंग स्पेस में नहीं खड़ी है, तो कोई और आपकी जगह पर अपनी गाड़ी लगाकर चला जाता है. फिर जब आपको गाड़ी खड़ी करनी होगी, तो पहले दूसरी गाड़ी को वहां से हटवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार तो लोगों के बीच बहस भी हो जाती है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है.
लेकिन एक सोसायटी के लोगों ने अपना पार्किंग स्पेस बचाए रखने के लिए नया जुगाड़ भिड़ाया है. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने कहा, पार्किंग स्पेस बचाए रखने का अच्छा तरीका है, तो कुछ ने लिखा 'हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स' (HSRP) नंबर प्लेट आने के बाद पुरानी नंबर प्लेट के इस्तेमाल का सही तरीका. एक ने लिखा, इससे अच्छा तो फ्लैट नंबर ही लिख देते. वैसे आपका इस जुगाड़ के बारे में क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को इंस्टाग्राम पर amar_drayan नाम के यूजर ने 11 अप्रैल को शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- पार्किंग का अनोखा कॉन्सेप्ट. नंबर प्लेट हवा में लटका दी. सोसायटी में पार्किंग स्पेस पर हल फ्लैट वाले का अपना एक यूनिक नंबर होता है. लेकिन, ये सब कौन देखता है, जिसे जहां खाली जगह मिली उसने अपनी गाड़ी वहां पार्क कर दी. शायद इसीलिए लोगों ने अपनी गाड़ी की पुरानी नंबर प्लेट अपने पार्किंग स्पेस में लटका दी है. आप देख सकते हैं कि ऊपर वंबर प्लेट लटक रही है और नीचे गाड़ी खड़ी है. इससे ये फायदा है कि लोगों को अपनी पार्किंग स्पेस याद रहेगी और नंबर प्लेट देखकर ये भी पता चल जाएगा कि यहां पर किसी और की गाड़ी खड़ी होती है.
Watch: ड्राइवर के छूने की कोशिश के बाद महिला ने मोटरसाइकिल से लगाई छलांग