डीजे पर नागिन की धुन बजाकर रात में काट रहे थे गेहूं, किसानों का जुगाड़ देख दिल खुश हो जाएगा

क्या आपने कभी किसानों को डीजे लगाकर खेती करते या फिर गेहूं काटते हुए देखा है? अगर नहीं देखा, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डीजे पर नागिन की धुन बजाकर रात में गेहूं काट रहे थे किसान

शादी, बारात हो या फिर बर्थडे पार्टी, ऐसे फंक्शन में आपने डीजे बजते हुए अक्सर देखा होगा. फिर चाहे शहर हो या गांव, आजकल हर जगह डीजे पर डांस करने का लोगों को जोश चढ़ा रहता है. लेकिन, क्या आपने कभी किसानों को डीजे लगाकर खेती करते या फिर गेहूं काटते हुए देखा है? अगर नहीं देखा, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए, फिर आपको पता चलेगा कि आजकल के किसान भी कितने हाइटेक हो गए हैं. जो खेत में काम करने के लिए भी डीजे लगवाते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात में खेत में लोग काम कर रहे हैं. खेत में एक तरफ वहीं पास ही डीजे बज रहा है. डीजे में काफी रंग बिरंगी लाइटें भी जल रही हैं. और कभी उसपर नागिन की धुन बजती है तो कभी हरियाणवी गाना बजने लगता है. एक शख्स वहीं खड़े होकर डांस भी कर रहा है और कुछ लोग डीजे की मस्ती में खेत में गेहूं काट रहे हैं. काम करने वाले लोग भी काफी जोश में दिख रहे हैं.

देखें Video:

तो बताइए क्या पहले आपने कभी इस तरह किसानों को डीजे की धुन पर खेत में काम करते या फसल काटते हुए देखा है ? ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhulal_choudhary नाम के यूजर ने शेयर किया है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं आपदा में अवसर. दूसरे ने लिखा- ये हरियाणा है भाई...

ये Video भी देखें:

Viral: यूपी में दुल्हन ने स्टेज पर चलाई दनादन गोलियां, 5 सेकेंड में किए 4 राउंड फायर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत