इसे जूता चुराई नहीं, जूता छिनाई कहा जाता है...शादी के इस मजेदार वीडियो को देख लोग खा रहे हैं दूल्हे राजा पर तरस

शादी से जूता चुराई रस्म का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऐसी जूते चुराई की रस्म देख उड़ जाएंगे होश

Joota Chupai Rasam Ka Video Viral: भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. गौरतलब है कि इस सीजन तकरीबन 50 लाख शादियां होने जा रही हैं, जिस पर 6 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. लोग तैयारियों में जुटे हैं और दूसरी तरफ कुछ लड़के घोड़ी चढ़ना भी शुरू हो गए हैं. इंडियन वेडिंग अपने आप में खास है. भारतीय शादियों में मनोरंजन की कोई कमी नहीं होती है. हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी से लेकर शादी में होने वाली अलग-अलग रस्में देखने को मिलती हैं. इसमें एक सबसे खास रस्म जूता चुराई की भी होती है. जूता चुराई पर सालियां अपने जीजा के जूते चुराकर मुंह मांगी रकम मांगती हैं, लेकिन कुछ दूल्हे राजा इतने चालाक होते हैं कि, अपनी जेब ढीली नहीं होने देते हैं. वहीं, कुछ सालियां भी ऐसी होती हैं, जो जीजा की जेब पर डाका डालकर ही दम लेती हैं. अब शादी से जूता चुराई का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

जूता चुराई का मजेदार वीडियो वायरल (Hilarious Wedding Video Viral)

पहले शादियों में सालियां, जीजा के जूते बेहद डिटेक्टिव तरीके से चुराया करती थीं और दूल्हे राजा भी अपने जूतों की रखवाली के लिए अलग से दोस्तों और रिश्तेदारों की फौज लेकर जाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदलता जा रहा है. अब तो सालियां जीजा के पैर पकड़ उनके जूते निकाल रही हैं. ऐसे में जूता चुराई की रस्म अब जूता छिनाई में बदलती दिख रही है. सोशल मीडिया पर शादी से वायरल इस वीडियो में सालियां अपने जीजा के जूते चुरा नहीं, बल्कि छीन रही हैं, जिसमें लड़की और लड़के पक्ष की फौज आपस में भिड़ गई है. जूते को अपनी ओर लाने की यह जंग किसी वॉर मिशन से कम नहीं लग रही है. अब इस वीडियो पर लोग भी मजेदार कमेंट्स कर चुटकी ले रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स ( Juta Churai Rasm Video Viral)

शादी से आए जूता चुराई की इस रस्म वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'इसे जूता चुराई नहीं, जूता छिनाई कहा जाना चाहिए'. एक और यूजर लिखता है, 'जूता चुराया जाता है, यहां तो लूटा जा रहा है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह तो दूल्हेभाई पर डाका डाला जा रहा है'. एक और यूजर ने लिखा, 'यह कोई तरीका है सालियों का भीख मांगने का'. वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'यह तो दूल्हे के साथ अन्याय हो रहा है'. अब कई यूजर्स ऐसे ही मजेदार कमेंट्स कर रहे कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!