जोधपुर में ब्लैक आउट के दौरान ऐसे निभाई गईं शादी की रस्में, मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे

Jodhpur Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ब्लैकआउट के बीच मोबाइल फ्लैशलाइट्स की रोशनी में सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-पाकिस्तान वार के बीच जोधपुर में ब्लैक आउट, मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे

Blackout Me Shaadi Ka Viral Video: राजस्थान के जोधपुर में एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन (Bride groom mobile flash) ने ब्लैकआउट के बीच (बिजली गुल होने के बावजूद) मोबाइल फ्लैशलाइट्स की रोशनी में सात फेरे लिए. यह वीडियो ( Viral wedding video) उस समय का है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा कारणों से रात 9:30 बजे अचानक ब्लैकआउट कर दिया गया.

यहां देखें वीडियो

मोबाइल फ्लैशलाइट्स की मदद से हुई शादी (Jodhpur wedding blackout)

शादी की रस्में चल रही थीं, तभी अचानक ब्लैकआउट (बिजली चली गई) कर दिया गया, लेकिन इस अंधेरे ने समारोह को नहीं रोका. मेहमानों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट्स जलाकर मंडप को रोशन किया, जिससे दूल्हा-दुल्हन ने पारंपरिक सात फेरे पूरे किए. इस दौरान किसी ने वीडियो (Rajasthan wedding news) रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया (Jodhpur couple viral video) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दूल्हा-दुल्हन ने अंधेरे में लिए सात फेरे (Mobile flashlight wedding)

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेहमानों ने एकजुट होकर शादी की रस्मों को पूरा करने में मदद की. लोगों ने इस जोड़े की हिम्मत और प्यार की सराहना की है, जो कठिन परिस्थितियों में भी मजबूत बना रहा. करीब 74 सेकंड की यह वायरल वीडियो (Bride And Groom Taken 7 Fere In Mobile Flash) इंटरनेट पर कई कारणों से वायरल हो रहा है, जिस पर अब यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu