आशिकों के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका, अगर ब्रेकअप का भी है एक्सपीरियंस, तो समझो आपकी जॉब पक्की

पहली बार एक कॉर्पोरेट कंपनी ऐसे लव गुरु की तलाश कर रही है. जी हां, बेंगलुरु की एक कंपनी ने चीफ डेटिंग ऑफिसर के लिए एक जॉब पोस्ट शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आशिकों के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका

लव टिप्स देने वाले लव गुरु के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. जो लोगों को प्यार और रिश्तों से जुड़े टिप्स के बारे में बताते हैं और आजकल तो सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोग टिप्स देते नज़र आ रहे हैं. लेकिन पहली बार एक कॉर्पोरेट कंपनी ऐसे लव गुरु की तलाश कर रही है. जी हां, बेंगलुरु की एक कंपनी ने चीफ डेटिंग ऑफिसर के लिए एक जॉब पोस्ट शेयर की है. एक पर शेयर किए गए पोस्ट में बेंगलुरु स्थित मेंटरिंग और  कंसल्टिंग प्लेटफॉर्म , टॉपमेट ने चीफ डेटिंग ऑफिसर के लिए जॉब वैकेंसी निकाली है. यह पोस्ट इतनी मजेदार है कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

इसके लिए क्या योग्यता चाहिए?

-आधुनिक डेटिंग कल्चर का गहन ज्ञान होना जरूरी है.
-आवेदकों को ब्रेकअप और डेटिंग ऐप का अनुभव होना चाहिए.
-प्यार की भाषा में पारंगत होना चाहिए.
-कम से कम एक ब्रेकअप, दो सिचुएशनशिप और तीन डेट्स का अनुभव.

पोस्ट में क्या लिखा है?

टॉपमेट की मार्केटिंग लीड निमिशा चंदा ने जॉब लिस्टिंग में लिखा- नहीं, यह कोई हाई-स्टेक कॉर्पोरेट भूमिका नहीं है जिसके लिए एमबीए या रणनीतिक योजना बनाने के वर्षों की आवश्यकता होती है. इसके बजाय कंपनी प्यार की भाषा में पारंगत किसी शख्स की तलाश कर रही है. कोई ऐसा जो आधुनिक डेटिंग, दिल टूटने और डेटिंग ऐप्स की लगातार आगे बढ़ रही दुनिया को समझता हो, क्या आप डेटिंग सलाह के लिए अनुभव रखते हैं? हम किसी ऐसे को काम पर रख रहे हैं, जो डेटिंग संस्कृति में जीता और सांस लेता है. स्व-घोषित मैचमेकर जो घोस्टिंग, ब्रेडक्रंबिंग और किताब में हर नए डेटिंग बजवर्ड को डिकोड कर सकता है?

पोस्ट वायरल होते ही लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

जॉब पोस्टिंग देखते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काश मैं भी यहां आवेदन दे सकता है. काम करने के लिए क्या कूल जगह है.' दूसरे ने सवाल किया, 'रिश्तेदारों को क्या बोलेंगे कि चीफ डेटिंग ऑफिसर हो.' तीसरे ने लिखा- मैं इस भूमिका के लिए योग्य नहीं हूं, लेकिन क्या आप नौसिखियों के लिए इंटर्नशिप की पेशकश करते हैं? कोई डेटिंग अनुभव नहीं, कोई पूर्व-प्रेमी नहीं, और यहां तक ​​कि कोई डेटिंग ऐप प्रोफ़ाइल भी नहीं. मैं मूल रूप से अपने पहले प्रयोग की प्रतीक्षा कर रहा हूं. एक इंटर्न के रूप में शुरुआत करने के इच्छुक हैं - बस अनुभव (डेटिंग, ब्रेकअप) की जरूरत है.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article