जापानी व्लॉगर ने भारतीय पर्यटकों से हिंदी में की बात, कहा कुछ ऐसा, सुनकर हैरान रह गए लोग

शेयर किए जाने के बाद से ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जापानी व्लॉगर ने भारतीय पर्यटकों से हिंदी में की बात

टोक्यो में भारतीय पर्यटकों के साथ बातचीत करते हुए एक जापानी व्लॉगर का हिंदी बोलते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो ऑनलाइन लोगों का दिल जीत रहा है. कंटेंट क्रिएटर नमस्ते कोहेई (@namaste_kohei) ने इंस्टाग्राम पर यह क्लिप शेयर की है, जिसमें दिल्ली से आए भारतीय पर्यटकों के एक समूह के साथ उनकी अच्छी बातचीत दिखाई गई है. वीडियो में, कोहेई एक शख्स के पास जाते हैं और विनम्रता से पूछते हैं, "माफ़ कीजिए, महोदय. आप कहां से हैं?" जब वह शख्स "भारत" कहता है, तो कोहेई उत्साह से भर जाते हैं और कहते हैं, "जापान में आपका हार्दिक स्वागत है " यह सुनकर पर्यटक हैरान रह जाते हैं.

व्लॉगर हिंदी में बात करते हुए भारतीय पर्यटक से पूछता है, "आप भारत में कहां से हैं, महोदय?" वह शख्स जवाब देता है, "दिल्ली", और फिर अपने परिवार को भी शामिल होने के लिए कहता है. इसके बाद क्रिएटर कहते हैं, "मैं इन्हें थोड़ी सी हिंदी बोलकर हैरान कर रहा था."

देखें Video:

Advertisement

जापानी कंटेंट क्रिएटर हिंदी में बातचीत जारी रखते हुए ग्रुप को बताते हैं कि वह भाषा सीखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने किताबों से हिंदी सीखी है और कुछ समय भारत में भी रहे हैं. वह भारत की तारीफ करते हुए कहते हैं, "भारत इतना विशाल देश है और उस देश का इतना लंबा इतिहास है और बहुत गहरी संस्कृति है. तो उन सबको समझने के लिए मैं आपकी भाषा सीखना चाहता हूं."

Advertisement

बातचीत के दौरान, वह भारतीय समूह से पूछते हैं कि क्या उन्हें जापान पसंद है. "क्या आप यहां घूमने आए हैं?" वह पूछते हैं, जिस पर भारतीय पर्यटक जवाब देते हैं कि वे जापान की संस्कृति को समझने आए हैं. वे यह भी कहते हैं कि उन्हें जापान के लोगों का विनम्र स्वभाव बहुत पसंद है. समूह ने बताया कि उन्हें शाकाहारी भोजन ढूंढ़ने में थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन वे यह भी कहते हैं कि यह आसानी से मिल जाता है. भारतीय पर्यटक टोक्यो की भीड़ की तुलना दिल्ली से करते हैं और सलाह देते हैं कि दिल्ली के लोगों को आराम करना सीखना चाहिए.

Advertisement

शेयर किए जाने के बाद से ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. एक यूज़र ने लिखा, "वाह! आप कितनी धाराप्रवाह हिंदी बोलते हैं." दूसरे ने कहा, "बातचीत बहुत अच्छी लगी." तीसरे यूज़र ने लिखा, "वह मुझसे भी अच्छी हिंदी बोलते हैं."

Advertisement

ये भी पढ़ें: रावण बनकर कांवड़ ले जाता दिखा शख्स, वायरल Video देख यूजर्स बोले- इससे बड़ा शिव भक्त कोई नहीं!

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Roof Collapsed: पिपलोदी गांव में पसरा मातम, बच्चों का हो रहा अंतिम संस्कार