जापानी शख्स गुरुग्राम में ढूंढ रहा था फ्लैट, यूजर बोले- भाई बारिश में तालाब में तब्दील हो जाती है पूरी सिटी, कहीं ओर देखो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जापानी शख्स गुरुग्राम में फ्लैट ढूंढने के लिए निकलता है, ऐसे में वीडियो देखने वाले यूजर कहते हैं, भाई गुरुग्राम मत आ, बारिश के दौरान यह जगह तालाब में तब्दील हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जापानी शख्स Gurugram में  ढूंढ रहा था फ्लैट, ये हुआ अंजाम

एक जापानी व्यक्ति (Japanese Man) ने गुरुग्राम (Gurugram) में फ्लैट ढूंढने के स्ट्रगल का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया गया है कि कैसे शख्स एक के बाद एक फ्लैट देखता है और सिलेक्ट नहीं कर पाता कि कौन सा फ्लैट उसे पसंद आ रहा है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'Random Japanese in India' के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में सबसे पहले जापानी शख्स कहता है, "दोस्तों, आज मैं गुरुग्राम में अपार्टमेंट देखना जा रहा हूं, मैं इस समय एक होटल में ठहरा हुआ हूं, लेकिन होटल घर जैसा नहीं होता. मुझे एक घर चाहिए."

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है,  जापानी शख्स रेजिडेंट सोसाइटी में कई बेहतरीन फ्लैट देखता है, लेकिन सभी इतने बढ़िया होते हैं, कि वह फैसला नहीं ले पाता है कि कौन सा फ्लैट चुनना चाहिए.

हालांकि बाद में वह कहता है कि मैं कंफ्यूज हूं और मुझे लग रहा है कि इसका समाधान लंच ब्रेक है. ऐसे में वह डोसा खाता है और बाद में एक गिलास लस्सी पीता है. दोपहर के भोजन के बाद, वह अपनी खोज फिर से शुरू करता है और दूसरे अपार्टमेंट का दौरा करता है, लेकिन उसे कोई फ्लैट समझ नहीं आता है. आखिरकार वह वीडियो के अंत में कहता है, " मैं तय नहीं कर पाया हूं कि मुझे कौन सा फ्लैट लेना चाहिए, यह काफी मुश्किल है, मैं रोना चाहता हूं"

देखें Video:

इस जापानी व्यक्ति का वीडियो कई लोगों को पसंद आया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजर ने लिखा, "अरे, अपने ऑफिस के पास कोई जगह चुन लो. गुरुग्राम के ट्रैफिक में बुरी तरह से फंस जाओगे आप, गुड़गांव में मेरा भी अपना अपार्टमेंट है, लेकिन चूँकि यह मेरे ऑफिस से बहुत दूर है, इसलिए मेरा ज्यादातर समय बस आने-जाने में ही बीतता है"

एक और यूजर ने लिखा, "गोल्फ कोर्स रोड सबसे अच्छा है, यहां सुपरमार्केट, थाई, जापानी और कोरियाई रेस्टोरेंट हैं, जो बहुत सुविधाजनक और विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं", वहीं एक और अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा, "भाई गुरुग्राम मत आ, बारिश के दौरान यह जगह तालाब में तब्दील हो जाती है".

ये भी पढ़ें: डॉली चायवाला ने देश भर में दिया फ्रेंचाइजी खोलने का मौका, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट, पूछा- कैसे करना है अप्लाई ?




 

Featured Video Of The Day
Rambhadracharya की Premanand Maharaj पर दी टिप्पणी पर सफाई: 'पुत्रवत स्नेह, संस्कृत पढ़ने की सलाह'
Topics mentioned in this article