Nora Fatehi के हिट सॉन्ग Chhor Denge देंगे पर जापानी गर्ल्स ग्रुप ने किया धमाकेदार डांस - देखें Viral Video

4 फरवरी को रिलीज़ होने के बाद नोरा फतेही (Nora Fateh) का नया गाना छोड़ देंगे (Chhor Denge) एक चार्टबस्टर सॉन्ग बन गया है. जापान के एक डांस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर इस गाने पर अपनी डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Nora Fatehi के हिट सॉन्ग Chhor Denge देंगे पर जापानी गर्ल्स ग्रुप ने किया धमाकेदार डांस

4 फरवरी को रिलीज़ होने के बाद नोरा फतेही (Nora Fateh) का नया गाना छोड़ देंगे (Chhor Denge) एक चार्टबस्टर सॉन्ग बन गया है. कई डांसर्स और ग्रुप्स ने इस सॉन्ग पर डांस किया और अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया. अब, जापान के एक डांस ग्रुप ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर छोड़ देंगे पर अपनी डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.

ASIANZ डांसर्स (ASIANZ Dancers), पाँच लड़कियों के एक ग्रुप ने छोड़ देंगे पर डांस किया और बड़े ही शानदार तरीके से गाने के स्टेप्स किए. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, ASIANZ डांसर्स ने डांस की एक छोटी सी क्लिप को शेयर4 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

छोड़ देंगे गानें में नोरा फतेही नज़र आई हैं जिसे परम्परा टंडन (Parampara Tandon) द्वारा ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल योगेश दुबे (Yogesh Dubey) ने लिखे हैं और गाने को परम्परा ने कंपोज़ किया है, गाने का वीडियो रिलीज़ होने के बाद वायरल हो गया और इसे आठ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

बता दें कि इससे पहले ASIANZ डांसर्स ने तेरी आंखों में और छम्मक छल्लों जैसे पॉप्युलर गानों पर भी अपनी डांस परफॉर्मेंस दी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution