4 फरवरी को रिलीज़ होने के बाद नोरा फतेही (Nora Fateh) का नया गाना छोड़ देंगे (Chhor Denge) एक चार्टबस्टर सॉन्ग बन गया है. कई डांसर्स और ग्रुप्स ने इस सॉन्ग पर डांस किया और अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया. अब, जापान के एक डांस ग्रुप ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर छोड़ देंगे पर अपनी डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
ASIANZ डांसर्स (ASIANZ Dancers), पाँच लड़कियों के एक ग्रुप ने छोड़ देंगे पर डांस किया और बड़े ही शानदार तरीके से गाने के स्टेप्स किए. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, ASIANZ डांसर्स ने डांस की एक छोटी सी क्लिप को शेयर4 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
छोड़ देंगे गानें में नोरा फतेही नज़र आई हैं जिसे परम्परा टंडन (Parampara Tandon) द्वारा ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल योगेश दुबे (Yogesh Dubey) ने लिखे हैं और गाने को परम्परा ने कंपोज़ किया है, गाने का वीडियो रिलीज़ होने के बाद वायरल हो गया और इसे आठ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
बता दें कि इससे पहले ASIANZ डांसर्स ने तेरी आंखों में और छम्मक छल्लों जैसे पॉप्युलर गानों पर भी अपनी डांस परफॉर्मेंस दी है.