तुनक तुनक तुन...पंजाबी गाना सुनते ही थिरकने लगे जापानी, अंदाज देख कायल हुआ सोशल मीडिया

Tunak Tunak Tun Japan video: हाल ही में जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में एक पंजाबी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जापानी दर्शकों का अंदाज़ पूरी दुनिया को हैरान कर गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Japanese crowd grooves to Punjabi song: सोचिए अगर दलेर मेहंदी का लेजेंडरी पंजाबी सॉन्ग 'तुनक तुनक तुन' बज रहा हो और दर्शक चुपचाप, बड़े संयम और तालमेल के साथ ताली बजाते नजर आएं...तो आपको कैसा लगेगा? ऐसा ही नजारा देखने को मिला जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में, जहां एक पंजाबी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान जापानी दर्शकों का अंदाज़ पूरी दुनिया को हैरान कर गया.

जापान में पंजाबी गाना (Indian song Japan reaction)

वीडियो में दिखाया गया कि मंच पर पंजाबी गायक और डांसर पूरे जोश में परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन सामने बैठे जापानी लोग बड़े 'सभ्य' ढंग से बैठकर ताली बजाते हुए बीट्स पर हल्के से झूम रहे हैं. ना कोई उछल-कूद, ना कोई शोरगुल-बस एक शांति, जो बहुत कुछ कह जाती है. इस वायरल क्लिप को @Oye_Jahazi नाम के X (पूर्व ट्विटर) यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, जापानी लोग पंजाबी गानों पर भी इतने सिविलाइज्ड वे में वाइब करते हैं. वीडियो पर हज़ारों व्यूज़ और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, Most civilized country for a reason. तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, बेचारे बचपन से शांत लोग हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो (Japanese reaction to Indian music)

इस मजेदार वीडियो के बीच एक जापानी व्लॉगर का एक और वीडियो चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने विदेशों में मिले भारतीयों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लगभग हर NRI (प्रवासी भारतीय) ने एक ही बात दोहराई...हम भारत से इसलिए निकले, क्योंकि वहां सिस्टम उन्हें आगे बढ़ने नहीं देता, जो कुछ बड़ा करना चाहते हैं. कुछ ने यह भी कहा कि, भारत में रहना बहुत कठिन है. 

Advertisement

वीडियो ने जीता इंटरनेट (Japanese vibe to Punjabi song)

इस वीडियो ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी. कई लोग इससे सहमत दिखे, तो कई ने अपने देश की आलोचना पर नाराज़गी जाहिर की. एक ओर जापानी संस्कृति की शांति और अनुशासन ने दुनिया को प्रभावित किया, तो दूसरी ओर भारतीयों के संघर्ष और उनके विचारों ने सोचने पर मजबूर किया कि क्या हम भी अपने सिस्टम और सोच को बदलने के लिए तैयार हैं?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर गैंग के एक और गुर्गे पर बुलडोजर एक्शन | Breaking News | UP News