कोरोना वॉरियर्स के लिए ITBP जवान ने 'ऐ वतन तेरे लिए...' गाने का दिया ऐसा म्यूजिक, IPS बोला- 'जरूर देखें' - Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भारतीय जवान का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां उसने कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को मेंडोलिन बजाकर सलाम (ITBP Constable Performance On Mandolin) किया. लोग की खूब तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ITBP जवान ने 'ऐ वतन तेरे लिए...' गाने का दिया ऐसा म्यूजिक, IPS बोला- 'जरूर देखें' - Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भारतीय जवान का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां उसने कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को मेंडोलिन बजाकर सलाम (ITBP Constable Performance On Mandolin) किया. लोग की खूब तारीफ कर रहे हैं. आईटीबीपी जवान ने  'ऐ वतन तेरे लिए...' गाने (Aye Watan Tere Liye) पर शानदार म्यूजिक दिया. इस वीडियो पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने भी रिएक्शन दिया है. वो भी जवान के टैलेंट के मुरीद हो गए.

आईटीबीपी जवान का नाम राहुल खोसला बताया जा रहा है. कुर्सी पर बैठकर वो बड़े मजे से मेंडोलिन पर 'ऐ वतन तेरे लिए...' गाने का म्यूजिक दे रहे हैं. दो मिनट के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह सुपरहिट गाना फिल्म कर्मा का है. जिसे मोहम्मद रफी और कवीता कृष्णामुर्ती ने गाया है. इसके म्यूजिक को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. जवान ने म्यूजिक दिया, तो लोगों की जुबान पर गाना फिर चढ़ गया. लोग जवान की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी उनकी खूब तारीफ की. क्लैपिंग इमोजी के साथ उन्होंने कैप्शन में, 'एक्सीलेंट' लिखा. साथ ही उन्होंने #MustWatch भी हैशटैग दिया. यानी आप इसे जरूर देखें...

देखें Video:

इस वीडियो को 18 मई को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने जवान की तारीफ करते हुए ऐसे रिएक्शन्स दिए...

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla