मशहूर ग्रैंड कैनाल के पानी का बदला रंग, रहस्यमयी तरीके से हुआ हरा, देख चौंक उठे लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें मशहूर ग्रैंड कैनाल के अंदर का पानी रहस्यमयी तरीके से हरा होता नजर आ रहा है. यह वही कैनाल है, जहां अमिताभ बच्चन का मशहूर गाना 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' फिल्माया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेनिस के आइकॉनिक ग्रैंड कैनाल का पानी हुआ हरा, देखें video

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैनाल (Grand Canal Venice) के अंदर का पानी रहस्यमयी तरीके से फ्लोरोसेंट (Fluorescent colors) यानी हरा होता नजर आ रहा है. दरअसल, चौंका देने वाला यह वीडियो इटली के वेनिस शहर का है. जहां मशहूर ग्रैंड कनाल (Grand Canal) के पानी का रंग हैरतअंगेज तरीके से बदल गया. रविवार सुबह वेनिस के लोग इस अद्भुत नजारे को देखकर हैरत में पड़ गए. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये वहीं चर्चित ग्रांड कैनाल है, जहां बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'द ग्रेट गैंबलर' का मशहूर गाना 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' फिल्माया गया था. गाने में दिख रहा ये खूबसूरत नजारा वेनिस का ही है, जिसे लोग आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं. 

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

ग्रैंड कनाल के पानी का रंग अजीबोगरीब तरीके से हरा होने की सूचना रियाल्टो ब्रिज के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वेनेटो के क्षेत्रीय अध्यक्ष (Veneto regional president) लुका जिया (Luca Zaia) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि, वेनिस की ग्रांड कैनाल (Grand Canal of Venice) का एक हिस्सा हरे रंग का दिखाई दे रहा है, जिसकी सूचना रियाल्टो ब्रिज (Rialto Bridge) के पास रहने वाले लोगों ने दी है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक अहम बैठक रखी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी हुई है. 

Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने पानी का सैंपल ले लिया है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं रियाल्टो ब्रिज के आसपास के पानी का अचानक बदलते रंग के पीछे कारण अब तक सामने नहीं आया है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी एक वजह पर्यावरणवादियों द्वारा विरोध के तौर पर डाय छोड़ना भी बताई जा रही है.हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वेनिस की ग्रांड कैनाल का रंग बदला हो. 

Advertisement

इतालवी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस यह निर्धारित करने के लिए सीसीटीवी की जांच कर रही है कि, कहीं यह सप्ताह के अंत में होने वाले वोगालोंगा नौकादौड़ को प्रचारित करने का कोई तरीका तो नहीं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वेनिस की ग्रांड कैनाल में पानी का रंग बदला हो. दरअसल, 1968 में भी वार्षिक वेनिस बिएनले (सांस्कृति कार्यक्रम) के दौरान अर्जेंटीना के कलाकार निकोलस गार्सिया उरिबुरू ने नहर के पानी को फ्लोरेसिन नामक एक फ्लोरोसेंट डाई से हरे रंग में बदल दिया था. इसके पीछे का मकसद प्रकृति और सभ्यता के संबध को दर्शाने के साथ-साथ पारिस्थितिक मुद्दों को उजागर करने के लिए किया गया था.
 

Advertisement


ये भी देखें- IIFA 2023 में कृति सेनन और ऋतिक रोशन लीड सेलेब ने करवाए फोटोशूट

Featured Video Of The Day
NDTV Real Estate Conclave: कोरोना के बाद तेजी से बढ़े मकानों के दाम, बड़े शहरों में कितनी उछाल?