दो हिस्सों में बंटा चांद! अद्भुत फोटो के लिए 6 साल किया इंतज़ार, तस्वीर देख नासा ने भी किया सलाम

इटली के एक फोटोग्राफर Valerio Minato के साथ भी ऐसा ही हुआ. जो चांद की सबसे खूबसूरत और अनूठी तस्वीर लेने के तलबगार थे. इस ख्वाहिश को पूरा होने में पूरे छह साल का समय लगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चांद की ऐसी तस्वीर, जिसे देख मुंह से निकलेगा, वाह क्या बात

किसी कलाकार के लिए अपनी कला से मुतमईन होना आसान नहीं होता. खासतौर से तब जब तलब हो किसी ऐसे कुदरती नजारे को तस्वीर में ढालने की जिसे पहले कभी किसी ने न देखा हो. तो, इस हसरत को पूरा करने के लिए बरसों इंतजार करना पड़ता है. इटली (Italy) के एक फोटोग्राफर Valerio Minato के साथ भी ऐसा ही हुआ. जो चांद की सबसे खूबसूरत और अनूठी तस्वीर लेने के तलबगार थे. इस ख्वाहिश को पूरा होने में पूरे छह साल का समय लगा. लेकिन जब ख्वाहिश पूरी हुई तब ऐसी तस्वीर सामने आई कि नासा ने भी उसे पसंद किया और बाकी दुनिया ने भी तारीफ की.

बंटा बंटा सा चांद

Valerio Minato ने इटली के शहर ट्यूरिन में ये तस्वीर क्लिक की है. उनका मकसद था चांद की सबसे रेयर तस्वीर खींचना. जिसे लोग पिक्चर ऑफ डिकेड (picture of the decade) के नाम से जान सकें. इस मौके को पाने की खातिर फोटोग्राफर इटली के अलग अलग एरिया में घूमता रहा. कभी पहाड़ी से कभी किसी बिल्डिंग के पीछे से चांद का दीदार किया. लेकिन ये ख्वाहिश पूरी होना बहुत आसान नहीं था. कभी आसमान पर छाए बादल और कभी मौसम के दूसरे मिजाज उनके लिए मुसीबत बने रहे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. चांद के सारे फेज को समझा और फिर फोटो के लिए प्लान तैयार किया. ट्यूरिन की एक न्यूज एजेंसी Corriere Torino से Minato ने कहा कि उन्होंने 2012 से ट्यूरिन में फोटोग्राफी शुरू की. और, इस दौरान खास तस्वीर के लिए सही जगह का चुनाव करता रहा.

15 दिसंबर को मिला मौका

आखिरकार 15 दिसंबर को वो मौका आ ही गिया जिसका फोटोग्राफर को इंतजार था. समय था शाम के सात बजे. जब आसमान पूरी तरह खुला हुआ था. आकाश में चमकता चांद साफ नजर आ रहा था. Minato अपना कैमरा लेकर तैयार थे. जैसे ही चांद Superga के डोम और Monviso पहाड़ी के साथ अलाइन हुआ फोटोग्राफर ने अपनी पसंदीदा तस्वीर क्लिक की. इस तस्वीर में पहल superga इमारत दिखती है. पीछे पहाड़ है. जिसकी चोटी के पीछे ढलता चांद किसी चमकते हुए थाल की तरह बंटा हुआ नजर आ रहा है. इस खास तस्वीर को नासा ने भी पसंद किया है

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में माफिया-बुलडोजर पर Yogi-Akhilesh में क्लेश! | Syed Suhail
Topics mentioned in this article