मार्केट में आया अब धनिया वाला लग्जरी बैग, कीमत जानकर हो जाएंगे बेहोश

मोशिनो ने एक क्लच के साथ विचित्र बैग मार्केट में उतारा है, जो देखने में एकदम सेलेरी (celery) सब्जी जैसा लग सकता है. 3.75 लाख रुपये की कीमत वाले इस क्लच ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस लग्जरी बैग को देख चकराया लोगों का माथा, कीमत सुन बोले- इतने कीमत में तो आ जाए महंगी गाड़ी

Expensive Moschino Celery Bag: फैशन ने आजकल कुछ ऐसी विचित्र चीजों को जन्म दिया है, जिसे देखकर कई बार लोग हैरत में पड़ जाते हैं. वहीं इनकी कीमतें सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं. ऐसा ही एक नया फैशन स्टेटमेंट बाजार में आया है. मोशिनो की लेटेस्ट एक्सेसरी की कीमत और डिजाइन दोनों ने ही लोगों के होश उड़ा रखे हैं. मोशिनो ने एक क्लच के साथ विचित्र बैग मार्केट में उतारा है, जो देखने में एकदम सेलेरी (celery) सब्जी जैसा लग सकता है. 3.75 लाख रुपये की कीमत वाले इस क्लच ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

कमाल का बैग (Celery Bag)

शेयर की गई एक वायरल पोस्ट में उन्होंने सेलेरी बैग दिखाया और पोस्ट को कैप्शन दिया, "यह सब्जी जैसा लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है....यह वास्तव में मोशिनो का एक बैग है." ब्रांड के अनुसार, क्लच में थ्री डाइमेंशनल इफेक्ट वाला डिजिटल प्रिंट है. साथ ही इस पर बने पत्ते नप्पा लेदर से बने हैं और ग्रीन के दो शेड्स के साथ इसे तैयार किया गया है.

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने लिए मजे (handbag looks like plant)

Moschino के इस लेटेस्ट लॉन्च ने ऑनलाइन जिज्ञासा की एक नई लहर को जन्म दिया है और ये पोस्ट वायरल हो रहा है. एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, "सेलेरी से यह  ‘celery' नहीं मिल पाएगी." वहीं एक ने लिखा, "चीजें वास्तव में हाथ से निकल रही हैं." एक अन्य ने लिखा, लेकिन भैया जी तो धनिया फ्री में देते हैं.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News