अमेरिका को अपना 47वां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूप में मिल गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला भारतीय मूल की कमला हैरिस से था. डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ अंतर से जीत हासिल की. वहीं, अब डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से दूसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे. व्हाइट हाउस शुरू से ही चर्चा में रहा है. अमेरिका एक सुपर पावर देश है और व्हाइट हाउस में दुनिया का सबसे पावरफुल इंसान बैठकर राज करता है. व्हाइट हाउस के कई भूतिया किस्से भी हैं. 18वीं सदी में तैयार हुए व्हाइट हाउस में कई राष्ट्रपति आए और एक अलग अनुभव लेकर गए. कहा जाता है कि व्हाइट हाउस एक भूतिया हवेली है और यहां से अजीबोगरीब और डरावनी आवाजें आती हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते व्हाइट हाउस एक बार फिर चर्चा में हैं.
चुनाव परिणाम के दिन से व्हाइट हाउस इंटरनेट पर अपने भूतिया होने के चलते चर्चा में हैं. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस से कई चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें देश के तीसरे राष्ट्रपति थोमस जैफर्सन के साथ भी डरावने हादसे हुए हैं. व्हाइट हाउस के फाउंडर थॉमस जैफर्सन ही हैं.
राष्ट्रपति ने पत्नी से कहा था- बचा लो मुझे (White House Haunted Story)
साल 1946 में राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने अपनी पत्नी को एक पत्र लिखा था, आज भी व्हाइट हाउस की लाइब्रेरी और म्यूजियम में यह पत्र है. इस पत्र में लिखा था, 'मैं डर गया, फिर मैंने अपने कपड़े पहने और दरवाजे पर जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था, मैंने हर कमरे में यहां तक कि तुम्हारे कमरे में भी जाकर देखा तो वहां कोई नहीं दिखा, लेकिन जब दरवाजा बंद करके अपने बेडरूम की ओर वापस गया तो देखा तुम्हारे कमरे की ओर जाने वाले रास्ते पर पैर छपे हुए थे, मैंने दरवाजा खुला छोड़ा हुआ था, मैंने जाकर देखा तो कमरे में कोई नहीं था, यह जगह वाकई में डरावनी है, यहां एक घंटे तक ना तो कोई वॉचमैन और ना ही कोई सीक्रेट सर्विस वाला था, तुम आ जाओ और मुझे यहां से बचा कर ले जाओ'.
व्हाइट हाउस में भटकती है इस राष्ट्रपति की आत्मा (White House Paranormal Activities)
वहीं, यूएसए टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा भटकती है. गौरतलब है कि 1865 में अब्राहम लिंकन की हत्या कर दी गई थी. दावा किया जाता रहा है कि व्हाइट हाउस के यैलो ओवल रूम और लिंकन बेडरूम में आज भी उनकी आत्मा भटकती है.
जॉर्ज बुश की बेटियां भी रह गई थीं दंग (White House Haunted Haveli)
वहीं, व्हाइट हाउस में काम करने वाले स्टाफ का कहना था कि उन्होंने कई मौकों पर अमेरिका की दूसरी लेडी अबिगेल ए़डम्स की आत्मा को यहां भटकते हुए देखा है. स्टाफ ने बताया था कि ए़डम्स के ईस्ट रूम में लॉन्जरी और लैवेंडर महक वाले कपड़ों दिखाई दिए थे. वहीं, साल 2018 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बेटी जेना और बारबरा ने द कैली क्लर्कसन शो में खुलासा किया था कि उन्हें 1920 में लिंकन के रूम से पियानो के म्यूजिक आवाज सुनाई दी थी.
ये Video भी देखें: