मौत के बाद भी 3 सालों तक लेती रहीं पेंशन, खुला राज़ तो हक्की बक्की रह गई पुलिस, कोर्ट तक जा पहुंचा मामला

एक महिला अपनी मां की मौत के बाद भी 3 साल तक उनकी पेंशन लेती रही. हैरानी की बात तो ये है कि किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. ये अजीबोगरीब मामला आयरलैंड से सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आयरलैंड की महिला ने 3 वर्षों तक मृत मां की पेंशन ली, कहा- उसे जीवित रखने का तरीका था

Woman claims dead mothers pension for 3 years: दुनियाभर में ऐसी तमाम कहानियां है, जिनके बारे में जानकर कभी हैरानी होती है, तो कई बार इंसान खुद भी सोच में पड़ जाता है कि, क्या वाकई ऐसा भी हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रहा है. ये कहानी घपले और घोटाले से भरी है, जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी. दरअसल, एक महिला अपनी मां की मौत के बाद भी 3 साल तक उनकी पेंशन लेती रही. हैरानी की बात तो ये है कि किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. ये अजीबोगरीब मामला आयरलैंड से सामने आया है.

मौत के बाद भी लेती रही पेंशन (Irish pension fraud)

दरअसल, आयरलैंड के काउंटी मीथ की 56 वर्षीय कैथरीन बर्न (Catherine Byrne) ने अपनी मां की मृत्यु को छिपाकर 3 सालों तक उनकी पेंशन और देखभाल भत्ता प्राप्त किया. उन्होंने 2019 में अपनी मां की मृत्यु के बाद इसे आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं कराया और सामाजिक कल्याण विभाग को सूचित नहीं किया, जिससे भुगतान जारी रहा. यह मामला हाल ही में डंडाल्क सर्किट कोर्ट (Dundalk Circuit Court) में सामने आया, जहां बर्न ने स्वीकार किया कि उन्होंने ड्रोगेडा के वेस्ट स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस से लाभ उठाया. उन्होंने कहा कि, 'यह मां को जीवित रखने का तरीका था और उन्होंने यह राशि मां की कब्र पर फूल चढ़ाने में खर्च की.'

राज पर से इस तरह उठा पर्दा (pension fraud)

न्यायाधीश डारा हेस ने उनके शोक को समझते हुए कहा कि, यह एक गंभीर धोखाधड़ी है. बर्न को 240 घंटे की समुदाय सेवा की सजा सुनाई गई और उन्हें €120 प्रति सप्ताह की दर से राशि वापस करने का आदेश दिया गया. यदि वह भुगतान जारी रखती हैं, तो उन्हें जेल की सजा नहीं भुगतनी होगी. यह मामला आयरलैंड में मृत्यु पंजीकरण और सामाजिक कल्याण प्रणाली में खामियों को उजागर करता है. अधिकारियों ने इस प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए कड़े उपायों की आवश्यकता पर बल दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- इस देश का राष्ट्रीय पशु है गधा

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?