Youtube के ज़रिए लोगों को टेक-गैजेट्स के बारे में जानकारी देते हैं इरफान सैय्यद, गूगल ने आमंत्रित किया

इरफ़ान सैय्यद के YouTube चैनल के बहुत सारे प्रशंसक हैं. इनके कई ऐसे वीडियोज़ हैं, जिन्हें मिलिनंस में व्यूज़ मिल चुके हैं. अपने चैनल की मदद से इरफान लोगों को गैजेट्स के बारे में सरल और आसान भाषा में जानकारी देते हैं. इरफान गुजरात के रहने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Social Media के जमाने में कई ऐसे लोग हैं, जो यूट्यूब के ज़रिए लोगों को एजुकेट और एंटरटेन करते हैं. कुछ लोग शिक्षा के बारे में बताते हैं, कुछ लोग फूड के बारे में वहीं कुछ लोग टेक और गैजेट्स के बारे में भी बताते हैं. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कहते हैं. यूं तो देश में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो अपने विषय में महारत हासिल कर चुके हैं. इरफ़ान सैय्यद उनमें से एक हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल @iTECHirfan की मदद से लोगों को टेक और गैजेट्स के बारे में जानकारी देते हैं. फिलहाल 1.83 मिलियन सबस्क्राइबर इनके चैनल पर मौजूद हैं. अभी हाल ही में इनके कंटेंट को देखते हुए गूगल ने अपने ऑफिस में आमंत्रित किया था.

YouTube चैनल @iTECHirfan के इरफ़ान सैय्यद को हाल ही में 12 अप्रैल, 2023 को मुंबई में Google कार्यालय का दौरा करने का अवसर दिया गया था. इस मौके पर गूगल और यूट्यूब के बारे में गहन जानकारी मिली. साथ ही साथ यूज़र्स को बेहतरीन और शानदार कंटेंट देने के लिए प्रेरित भी किया गया.

Advertisement

इरफ़ान सैय्यद के YouTube चैनल के बहुत सारे प्रशंसक हैं. इनके कई ऐसे वीडियोज़ हैं, जिन्हें मिलिनंस में व्यूज़ मिल चुके हैं. अपने चैनल की मदद से इरफान लोगों को गैजेट्स के बारे में सरल और आसान भाषा में जानकारी देते हैं. इरफान गुजरात के रहने वाले हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: जब Pakistan के 93,000 सैनिकों को Indian Army ने चने चबवा दिए थे | 1971 War