जलेबी खाने से मना करती थी पत्नी, तो IPS ने बयां किया अपना दर्द, नाराज पत्नी बोली- आज आप घर आओ तो...

आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा, “बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी. सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे. अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जलेबी खाने से मना करती थी पत्नी, तो IPS ने बयां किया अपना दर्द

तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे अपने बचपन के दिनों में, वह जलेबी बहुत पसंद करते थे, जिसके एक टुकड़े की कीमत 25 पैसे होती थी और बड़े होकर पैसा कमाने के बाद उन्होंने कैसे जलेबी खरीदने का सपना देखा था. दुर्भाग्य से जलेबी खाने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका, क्योंकि उनकी पत्नी उन्हें मिठाई खाने की इजाजत नहीं देती थी.

आईपीएस अधिकारी संदीप मित्तल ने अपने ट्वीट में लिखा, “बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी. सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज़ तीन-चार जलेबी खाया करेंगे. अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती.”

देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो गया और अब लोग इस ट्वीट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इतना ही नहीं, इस ट्वीट पर पुलिस अधिकारी की पत्नी ने भी जवाब देते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा था, "आज तुम घर आओ...।" इस ट्वीट पर अबतक 25 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan और उसका खास दोस्त China मिलकर कर रहे हैं अफगानिस्तान में कौन सी साज़िश?